इसके बाद उनका फूट-फूट कर रोने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Monalisa Viral Video) हुआ है। वहीं अफवाहें फैलीं हैं कि मोनालिसा के सपने अधूरे रह सकते हैं और उनकी ट्रेनिंग रुक (Viral Girl Monalisa Modeling Training) गई है। हालांकि, सच्चाई इससे अलग है। क्योंकि मोनालिसा का ये वायरल वीडियो पुराना है।
कबीले में रहता था परिवार
मोनालिसा का परिवार महेश्वर के बाहर एक कबीले में रहता है। ये लोग पारंपरिक रूप से मेलों में रुद्राक्ष और स्फटिक की मालाएं व पूजन सामग्री बेचने का काम करते हैं। महाकुंभ में माला बेचने गई मोनालिसा वायरल हुई, तो उसकी किस्मत बदल गई। उसे बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला है।
जानें क्या बोलीं मोनालिसा
मोनालिसा ने पत्रिका को बताया कि इस समय वह इंदौर में अपनी मॉडलिंग की ट्रेनिंग पूरी कर रही हैं। उनका परिवार भी उनके साथ है। डायरेक्टर मिश्रा की गिरफ्तारी का उनकी ट्रेनिंग पर कोई असर नहीं है। अपने मॉडलिंग असाइनमेंट को लेकर वे मुंबई-बेंगलूरु भी जा रही हैं।