scriptजयपुर के दो भाई IPL पर सट्टा खिलाते पकड़ाए… | IPL Betting Two brothers from Jaipur were caught | Patrika News
खरगोन

जयपुर के दो भाई IPL पर सट्टा खिलाते पकड़ाए…

IPL Betting: जयपुर के दो भाई ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए खरगोन जिले मंडलेश्वर में पकड़े गए हैं।

खरगोनApr 17, 2025 / 07:01 pm

Himanshu Singh

IPL Betting: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल में सट्टा लगाने वाले दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई जयपुर के रहने वाले है। पुलिस ने इन लोगों के पास से लैपटॉप और 8 मोबाइल किए हैं।
पूरा मामला मंडलेश्वर का बताया जा रहा है। यहां पर बुधवार की रात दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मैच में जयपुर के दो सगे भाइयों ने ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा है। साथ ही एक रजिस्टर मिला है। जिसमें सट्टे करीब 30 लाख 22 हजार 600 रुपए का हिसाब-किताब मिला है।
IPL Betting
जानकारी के अनुसार, पुलिस के द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा नाम और पता पूछने पर अपना नाम पिंटु उर्फ रियाज पिता कमाल्लुदीन उम्र 36 साल निवासी शास्त्री नगर 271 शहीद इन्द्रा ज्योति नगर जयपुर राजस्थान हाल ग्रीन पार्क कालोनी मण्डलेश्वर व कुतुबुदीन पिता कमाल्लुदीन उम्र 42 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी मण्डलेश्वर का होना बताया।
IPL Betting

Hindi News / Khargone / जयपुर के दो भाई IPL पर सट्टा खिलाते पकड़ाए…

ट्रेंडिंग वीडियो