उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर अंशू ज्वाला ने बैठक ली। उन्होंने विक्रेताओं को कहा स्टॉल पर पुरा स्टॉक रखे, जितना वे अपनी दुकान में रखते हैं। अभिभावकों को एक ही जगह पुस्तक व कॉपी मिलना चाहिए। इसके बाद रमसा प्रभारी संगीता सोनवने ने सभी स्टॉलों का स्टॉक चेक किया है।
शाम में दुकानों पर लग रही भीड़
पुस्तक मेले को लेकर विक्रेताओं में रूचि नहीं है। वे मेले में आ रहे अभिभावकों को टाल कर अपनी दुकान का कार्ड थमा रहे हैं। इससे मेले में उनके स्टॉलों पर जितनी भीड़ नहीं रहती है उससे कहीं अधिक शाम को उनकी दुकानों पर लग रही है। तीन पुलिया के पास सरस्वती बुक डिपो पर शाम में अभिभावकों की भारी भीड़ रही। पुस्तकों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यहीं हाल केवलराम चौराहे पर पुस्तकों की दुकानों पर रहा। यहां भी सभी दुकानों पर पुस्तक खरीदने के लिए अभिभावक पहुंचे।
एक भी बुक नहीं मिली
– अजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि भंडारी स्कूल की एक भी बुक नहीं मिल रही है। उन्होंने सभी 6 स्टॉल घूम लिए, कहीं भी बुक नहीं हैं। विक्रेताओं का कहना है उनके पास अभी तक सूची नहीं आई है।
आधी बुक देकर कह रहे बाद में आना
विष्णू जायसवाल का कहना है कि मेले में 7वीं कक्षा आधी बुक ही मिली है। कहा जा रहा है कि अभी इतनी लेकर जाओ बाकी तीन चार दिन बाद आ जाना। ऐसे में अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है।