script‘बिजली कंपनी’ का नया नियम, चोरों की सूचना दो…पाओ नगद इनाम | Mp news: Report 'electricity thieves' in Bhopal city, get cash reward | Patrika News
भोपाल

‘बिजली कंपनी’ का नया नियम, चोरों की सूचना दो…पाओ नगद इनाम

Mp news: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नियमों में नए प्रावधान किए हैं।

भोपालApr 04, 2025 / 03:42 pm

Astha Awasthi

electricity thieves

electricity thieves

Mp news: एमपी के भोपाल शहर में बिजली चोरी की सूचना देने वालों को अब कुल वसूली योग्य राशि में से 5 फीसद नगद मिलेगी। इसका भुगतान बिजली चोरी की सूचना सही निकलने पर बिजली कंपनी करेगी। बाकी की 5 फीसद राशि कुल वसूली योग्य राशि वसूल होने पर मिलेगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नियमों में ये नए प्रावधान किए हैं। चोरी के प्रकरणों में निर्धारित की जाने वाली राशि की कुल वसूली होने के बाद उसी में से अन्य प्रोत्साहन वसूली करने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा। इस योजना से बिजली चोरी रोकने की कवायद की जाएगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में सड़क मार्ग से जुड़ेगी 50 हजार बसाहटें, CM मोहन यादव का ऐलान

इन्हें भी मिलेगा लाभ

-कंपनी में कार्यरत नियमित कर्मचारी, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी को भी सूचनाकर्ता के रूप में शामिल किया।
-सूचना सही पाए जाने एवं जारी किए गए अंतिम निर्धारण आदेश की पूर्ण वसूली होने पर एक प्रतिशत प्रोत्साहन राशि इन्हें दी जाएगी।

-कार्रवाई में सभी कर्मचारियों का योगदान रहता है। इसलिए उन्हें भी 2.5% प्रतिशत प्रोत्साहन राशि सभी में बांटी जाएगी।
-पारितोषिक योजना की पूरी जानकारी जैसे बिलिंग, भुगतान से संबंधित गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया।

Hindi News / Bhopal / ‘बिजली कंपनी’ का नया नियम, चोरों की सूचना दो…पाओ नगद इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो