script7 प्रधानपाठक सहित 44 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, इस लापरवाही के चलते हुई कड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला | Show cause notice issued to 44 teachers including 7 principals | Patrika News
कवर्धा

7 प्रधानपाठक सहित 44 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, इस लापरवाही के चलते हुई कड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Kawardha News: कवर्धा जिला मुख्यालय कवर्धा के शासकीय विद्यालयों के अधिकतर प्रधानपाठक, शिक्षक-शिक्षिकाएं लापरवाह हो चुके हैं। वह समय पर स्कूल ही नहीं पहुंच रहे।

कवर्धाApr 17, 2025 / 11:54 am

Khyati Parihar

7 प्रधानपाठक सहित 44 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, इस लापरवाही के चलते हुई कड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
CG News: कवर्धा जिला मुख्यालय कवर्धा के शासकीय विद्यालयों के अधिकतर प्रधानपाठक, शिक्षक-शिक्षिकाएं लापरवाह हो चुके हैं। वह समय पर स्कूल ही नहीं पहुंच रहे। तभी तो निर्धारित समय पर स्कूल नहीं खुल पा रहा है और ताला लटका रहता है। इसके चलते 44 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस थमाया गया है।
जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर बुधवार की सुबह कवर्धा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर शहर के शासकीय विद्यालयों के निरीक्षण पर निकले। शहर के कुल 14 शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। सात स्कूल तो बंद मिले, जबकि सात स्कूल में कई प्रठानपाठक, शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कैलाश नगर, पूर्व माध्यमिक शाला करपात्री जी स्कूल, पीएमश्री पूर्व माध्यमिक शाला(आदर्श कन्या स्कूल), पूर्व माध्यमिक शाला सत्ती वार्ड, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक कवर्धा बंद मिले।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: विवाहित बहन को अनुकम्पा नियुक्ति क्यों नहीं? HC ने डीजीपी व आईजी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

कारण बताओ नोटिस जारी

इसके अलावा जो स्कूल समय पर खुल चुके थे वहां कई प्रधानपाठक, शिक्षक, शिक्षिकाएं नदारद थे। कुल 7 प्रधानपाठक सहित 44 शिक्षक, शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कवर्धा विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल ने बताया कि कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिलता तो एक-एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा।

Hindi News / Kawardha / 7 प्रधानपाठक सहित 44 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, इस लापरवाही के चलते हुई कड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो