यह भी पढ़ें:
नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार का कहर! रोजाना खून से लाल हो रहीं सड़कें, उजड़ गए कई परिवार घटना चिल्फी थानाक्षेत्र के जबलपुर रोड के अकलघरिया गांव के पास हुई है। जहां पर एक स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 किसी 1214 के साथ एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 06 जीआर 4722 स्कॉर्पियो के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। आमने-सामने के टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए।
मृतक की पहचान त्रिविक्रम प्रधान पिता काशीराम प्रधान निवासी ग्राम पाटन दादर जिला महासमुंद
छत्तीसगढ़ के रूप में की गई है। घटना की सूचना थाना प्रभारी चिल्फ ी ने एंबुलेंस एवं स्टाफ भेजकर शव को पीएम के लिए रवाना किया गया।
बाल बाल बचे सवार वहीं घटना में कार सवार लोग बाल-बाल बचे है। कार भी सड़क से नीचे ढलान में उतर गई थी। तेज रतार व मोड़ के चलते हादसा होना बताया जा रहा है। चिल्फ ी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 में तैनात आरक्षक गंगाराम धुर्वे व चालक मुकेश दास तत्काल मौके पर पहुंच गए थे।