scriptUP Crime: माँ बाप ने नाबालिग बच्ची को पांच लाख रुपए के लालच में बेंचा, जान बचा कर भागी किशोरी की आपबीती सुन पुलिस भी सन्न | UP Crime: Parents sold their minor daughter for Rs 5 lakh, police also stunned to hear the story of the teenager who escaped to save her life | Patrika News
कौशाम्बी

UP Crime: माँ बाप ने नाबालिग बच्ची को पांच लाख रुपए के लालच में बेंचा, जान बचा कर भागी किशोरी की आपबीती सुन पुलिस भी सन्न

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक माता-पिता ही हैवान बन गए और अपनी 13 साल की बेटी को गैर लोगों को बेच दिया।

कौशाम्बीApr 15, 2025 / 04:45 pm

Krishna Rai

Compressed by jpeg-recompress

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कलयुगी मां ने अपनी और बेटी की मर्यादा को तार-तार कर दिया। माता-पिता ने अपनी 13 साल की बेटी को दूसरे जिले के लोगों को बेच दिया, और फिर उन्होंने उस मासूम के साथ जो किया उसे जानकर पुलिस का भी दिल दहल गया। हुआ यूं कि कौशाम्बी के करारी क्षेत्र के एक गांव में माता-पिता ने अपनी 13 साल की मासूम बेटी को गैर जनपद के लोगों को बेच दिया। उन्होंने ये काम सिर्फ 5 लाख रुपयों के लिए किया। पहले उन्होंने बेटी को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बेहोशी की हालत में उसे लोगों बेचा, ताकी उसे पता ही नहीं चले कि उसके साथ माँ बाप ने क्या किया है।

संबंधित खबरें

3 दिनों तक लड़की ने झेली बर्बरता
जिनके हाथों लड़की को बेचा गया, उसने तीन दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा, और उसके साथ गलत काम करता रहा। उस लड़की को तो पता भी नहीं था कि उसके साथ ये सब कैसे हो गया, क्योंकि जब वो होश में थी तो अपने मां-बाप के घर में थी। अब अचानक से कहां पहुंच गई, लेकिन जब तक वो कुछ समझ पाती सब कुछ खत्म हो चुका था। फिर भी उसने हिम्मत नहीं टूटने दी, और किसी तरह से वहां से भाग निकली।
दीवार फांद बचाई जान
13 साल की मासूम लड़की को माता-पिता ने 5 लाख रुपयों के लिए बेच दिया। उसके साथ तीन दिनों तक बंधक बना गलत काम किया गया। लड़की ने दरिंदे के चंगुल से छूटने के लिए दीवार फांदी और वहां से भाग निकली। फिर सीधे कोतवाली पहुंची और वहां जाकर सारी बात बता दी। इस बारे में जानकर पुलिस वाले भी दंग रह गए और उन्होंने उसकी शिकायत पर मां-बाप सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Kaushambi / UP Crime: माँ बाप ने नाबालिग बच्ची को पांच लाख रुपए के लालच में बेंचा, जान बचा कर भागी किशोरी की आपबीती सुन पुलिस भी सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो