उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस मौके पर चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएसए कानपुर मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। इस दौरान 140 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। चुन्नीगंज कानपुर सेंट्रल अंडरग्राउंड मेट्रो, पनकी पावर हाउस और नेवेली पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। सीएसए कानपुर में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। सीएसए केंपस, एचबीटीयू, मेडिकल कॉलेज केंपस बड़े पैमाने पर कार और बसों के पार्किंग की भी जगह निर्धारित की गई है।
क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष?
भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए व्यापारियों को आमंत्रित करने के लिए आए हैं। इस मौके पर महिला मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, युवा मोर्चा के साथ जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद है। व्यापारियों को अक्षत देकर आमंत्रण दिया जा रहा है।