Pahalgam terrorist attack latest update : मृतक शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे पुलिस कमिश्नर और डीएम
Pahalgam Terrorist Attack, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर विधानसभा अध्यक्ष, पुलिस कमिश्नर, डीएम सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का क्रम बना हुआ है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री का संदेश लेकर वह आए हैं।
Pahalgam Terrorist Attack, पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह मृतक परिजन के घर पहुंचे। उनके साथ पुलिस के अन्य अधिकारी भी थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे। परिवार वालों से बातचीत की। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शुभम द्विवेदी की हत्या पर जं प्रशासन मृतक परिजनों के साथ खड़ा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुबह परिवार के संबंध में उनसे हाल-चाल पूछे। कल शाम को शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी से उनकी बातचीत हुई थी। उन्होंने घटनाक्रम के विषय में जानकारी दी। कश्मीर के कमिश्नर से भी उनकी बातचीत हुई है। श्रीनगर के डीएम से भी बातचीत हुई है। शवों को एयरलाइंस से भेजने के लिए बातचीत चल रही है। परिवार वाले भी संपर्क में है।
संकट की घड़ी में सभी परिवार वालों के साथ
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। जिसे प्रकट करने आया हूं। इस संकट की घड़ी में हम सभी परिवार वालों के साथ हैं। प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी अधिकारी परिवार वालों के साथ खड़े हैं। जो भी व्यवस्था होगी, जिला प्रशासन करेगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शोक संतप्त परिवार के बीच पहुंचे और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Hindi News / Kanpur / Pahalgam terrorist attack latest update : मृतक शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे पुलिस कमिश्नर और डीएम