scriptPahalgam terrorist attack: PM का कानपुर दौरा रद्द, क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले शुभम द्विवेदी के 13वीं के पहले फतिया पढ़ेंगे आतंकी परिजन | Pahalgam terrorist attack: Prime Minister Kanpur visit cancelled | Patrika News
कानपुर

Pahalgam terrorist attack: PM का कानपुर दौरा रद्द, क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले शुभम द्विवेदी के 13वीं के पहले फतिया पढ़ेंगे आतंकी परिजन

Jammu Kashmir Pahalgam terrorist attack पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने यह जानकारी दी है। अब ऑनलाइन लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

कानपुरApr 23, 2025 / 02:35 pm

Narendra Awasthi

मृतक शुभम द्विवेदी के परिजनों से बातचीत करते पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी
Jammu Kashmir Pahalgam terrorist attack पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री बहुत दुखी है। पहले आतंकियों का हिसाब होगा। अब प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान होने वाली लोकार्पण और शिलान्यास की योजनाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी है। कानपुर सेंट्रल से चलने वाली मेट्रो ट्रेन को ऑनलाइन हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Pahalgam terrorist attack latest update : मृतक शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे पुलिस कमिश्नर और डीएम

उत्तर प्रदेश के कानपुर में के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो ट्रेन के लोकार्पण और अन्य शिलान्यास कार्यक्रम में आना प्रस्तावित था। एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे। लेकिन पहलगाम में हुई घटना के बाद उन्होंने अपना विदेश दौरा भी रद्द कर दिया। पहले उन 28 लोगों का हिसाब होगा। जिनकी निर्मम हत्या की गई है।

शुभम द्विवेदी के तेरहवीं के पहले परिजन आतंकी के शव पर फतिया पड़ेंगे

अजीत पाल ने बताया कि कल 24 अप्रैल को होने वाली जनसभा स्थापित कर दी गई है। अब प्रधानमंत्री की जनसभा नहीं होगी। यह जानकारी प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें दी है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भरोसा है कि शुभम द्विवेदी के 13वीं के पहले आतंकियों के परिजन शवों पर फतिया पढ़ेंगे। तभी शुभम द्विवेदी की आत्मा को शांति मिलेगी।

जनसभा स्थल को एसपीजी ले चुकी सुरक्षा में

इसके पहले जनसभा स्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। किसी को भी बिना अनुमति अंदर जाने की इजाजत नहीं है। एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टर मॉकड्रिल कर रहे हैं। यातायात को लेकर आज पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार ने यातायात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया। जिसमें एंबुलेंस के लिए कॉरिडोर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Hindi News / Kanpur / Pahalgam terrorist attack: PM का कानपुर दौरा रद्द, क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले शुभम द्विवेदी के 13वीं के पहले फतिया पढ़ेंगे आतंकी परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो