उत्तर प्रदेश के कानपुर को केंद्र सरकार की तरफ से एलिवेटेड रोड का तोहफा मिला है। यह एलिवेटेड सड़क रामादेवी से गोल चौराहा के बीच बनेगा। इसके बन जाने से अफीम कोठी चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, टाट मिल चौराहा, कृष्णा नगर, डीआरएम पुलिया, रामादेवी चौराहा, गुमटी गुरुद्वारा चौराहा के रेलवे क्रॉसिंग और चौराहा पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। जिसका रूट भी निर्धारित किया गया है। जो गोल चौराहा से गुमटी गुरुद्वारा चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, अफीम कोठी चौराहा, टाट मिल चौराहा, डीआरएम पुलिया, कृष्णा नगर होते हुए रामादेवी चौराहा रहेगा।
मेट्रो की तर्ज पर बनेगी एलिवेटेड रोड
फोर लेन का बनने वाला फ्लाईओवर मेट्रो की तर्ज पर बनाया जाएगा। एलिवेटेड सड़क पिलर पर होंगे। बनने के दौरान यातायात चलता रहे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे विंग करेगी। 10.47 किलोमीटर बनने वाले फोरलेन एलिवेटेड रोड के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।पुलिस कमिश्नर ने रामादेवी चौराहे का किया निरीक्षणआज पुलिस आयुक्त अखिल कुमार रामादेवी चौराहा का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और पार्किंग आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर यातायात प्रभारी को ट्रैफिक नियमों का पालन और व्यवस्थित यातायात के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस बल भी मौजूद थी।