scriptआज और कल सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे, नहीं होगी छुट्टी, डीएम का आदेश- अधूरे कार्य पूरे करें | Government offices open today and tomorrow, no holiday | Patrika News
कानपुर

आज और कल सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे, नहीं होगी छुट्टी, डीएम का आदेश- अधूरे कार्य पूरे करें

Government offices open today and tomorrow, no holiday कानपुर में आज और कल कार्यालय खुले रहेंगे। वित्तीय वर्ष के समापन के पहले अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यालय खुल रहे हैं। डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया। आरटीओ कार्यालय भी आज और कल खुले रहेंगे।

कानपुरMar 30, 2025 / 07:14 am

Narendra Awasthi

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह
Government offices open today and tomorrow, no holiday कानपुर में आज और कल कार्यालय खुले रहेंगे‌। वित्तीय वर्ष के समापन पर अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यालय खुल रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी विभागों को यह आदेश दिया है। समीक्षा बैठक के दौरान समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, एमडीएम आदि विभाग मौजूद थे। जिनके कार्यों की समीक्षा की जा रही थी। प्रधानमंत्री आवास, छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन, बिजली बिलों में सुधार आदि पर विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन ने कार्यालय खुलने के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार रविवार और सोमवार को कार्यालय खुले रहेंगे। ‌
यह भी पढ़ें

नहीं होगी छुट्टी: 30 और 31 मार्च को खुलेगा कार्यालय, देखें जारी किया गया आदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह वित्तीय वर्ष के समापन के पहले विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अध्यक्ष अधूरे पड़े कार्यो को वित्तीय वर्ष में पूरा करा लें। लापरवाही के कारण जिले की रैंकिंग में प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। वरना जवाब देने के लिए तैयार रहे। ‌इस मौके पर समाज कल्याण विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

समय से मिले छात्रवृत्ति

जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को समय से धनराशि स्थानांतरित कर दी जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि किसी भी छात्र की छात्रवृत्ति रुकी तो अधिकारियों और संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी। वृद्धावस्था पेंशन पर भी उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी दी। बोले एक सप्ताह के अंदर बुद्ध अवस्था पेंशन के आवेदन तहसील में जमा करें। ‌

जिले की रैंकिंग में प्रभाव न पड़े

डीएम ने खंड विकास अधिकारी भीतरगांव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने को कहा गया है।‌ जिन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना की किस्त समय से नहीं दी है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि विभागीय लापरवाही के कारण जिले की रैंकिंग में प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आरटीओ भी खुले रहेंगे

अपर परिवहन आयुक्त का आदेश
अपर परिवहन आयुक्त प्रशासन चित्रलेखा सिंह ने अपने आदेश से बताया है कि वित्तीय सत्र 2024-25 की समाप्ति को देखते हुए शासन के वित्त विभाग अनुभाग-01 ने शासनादेश जारी किया है। 11 मार्च 2025 को जारी आदेश में बताया गया है कि आज रविवार 30 मार्च और कल 31 मार्च को कार्यालय यथावत खुले रहेंगे। इस दौरान वित्तीय कार्य किए जाएंगे।

Hindi News / Kanpur / आज और कल सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे, नहीं होगी छुट्टी, डीएम का आदेश- अधूरे कार्य पूरे करें

ट्रेंडिंग वीडियो