scriptकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जोधपुर, 3 दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह में करेंगे शिरकत | Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan reached Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जोधपुर, 3 दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह में करेंगे शिरकत

Jodhpur News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

जोधपुरMar 04, 2025 / 02:38 pm

Rakesh Mishra

Shivraj Singh Chauhan

पत्रिका फोटो

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1:10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां भाजपा के नेताओं के साथ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार सहित अन्य प्रोफेसर्स ने उनका स्वागत किया।

जोधपुरी खाने के हुए दीवाने

वहीं बेटे की जोधपुर में शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह वधु पक्ष का ही फैसला था कि शादी जोधपुर में हो। उन्होंने कहा कि जोधपुर का भोजन और यहां के लोग दोनों बहुत अच्छे हैं। केंद्रीय मंत्री एयरपोर्ट से सीधे उम्मेद भवन पैलेस के लिए निकल गए। इसके बाद वे शाम को जोधपुर-नागौर रोड पर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
यह वीडियो भी देखें

इस कार्यक्रम में राजस्थान के कई जिलों से हजारों किसान हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे अपने बेटे के विवाह समारोह के लिए परिवार के साथ उम्मेद भवन पैलेस पहुंचेंगे। चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी 6 मार्च को होगी। केंद्रीय मंत्री परिवार के साथ 7 मार्च को जोधपुर से प्रस्थान करेंगे।

Hindi News / Jodhpur / केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जोधपुर, 3 दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह में करेंगे शिरकत

ट्रेंडिंग वीडियो