scriptहोटल में बंधक बना प्रेमिका से रेप, दोस्तों संग संबंध बनाने का दबाव भी बनाया, इनकार किया तो पिता को भेजी अंतरंग तस्वीरें | Student raped in Jodhpur, photos and videos made viral | Patrika News
जोधपुर

होटल में बंधक बना प्रेमिका से रेप, दोस्तों संग संबंध बनाने का दबाव भी बनाया, इनकार किया तो पिता को भेजी अंतरंग तस्वीरें

Rajasthan Rape Case: राजस्थान के जोधपुर में प्रेमिका को बंधक बनाकर होटल में तीन दिन तक रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि प्रेमी ने दोस्तों संग शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डाला।

जोधपुरMar 29, 2025 / 01:30 pm

Anil Prajapat

rape news

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jodhpur Rape Case: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दरिंदे ने अपनी प्रेमिका को तीन दिन तक होटल में बंधक बनाकर रेप ही नहीं किया। बल्कि अपनी प्रेमिका के साथ इस कदर टॉर्चर किया कि रौंगटे खड़े हो जाए। प्रेमी ने छात्रा पर अपने दोस्तों संग शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला। लेकिन, जब लड़की ने इनकार कर दिया तो प्रेमी ने अश्लील फोटो व वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपलोड किए, बल्कि कॉलेज के ग्रुप व उसके पिता तक भेज दिए। इसके बाद पीड़िता ने एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार 21 साल की छात्रा ने जयपुर निवासी मानवेन्द्र शेखावत के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग व रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि छात्रा से उसके मित्र ने पूर्व में लिए फोटो वायरल करने की धमकियां देकर होटल में बलात्कार किया और तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। एक साल तक ब्लैकमेल कर वह देह शोषण करता रहा। अश्लील फोटो व वीडियो भी वायरल कर दिए।

स्कूल के दिनों में शुरू हुई लव स्टोरी

पीड़िता का आरोप है कि वह आरोपी के साथ एक ही स्कूल में पढ़ती थी। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे थे। आरोपी ने बालिग होने से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था, लेकिन पीड़िता ने इनकार कर दिया था। इसका पता लगने पर पिता पुत्री को दूसरे शहर ले गए थे। करीब दो साल पहले वह जोधपुर पढ़ने आ गई थी।

होटल में बंधक बनाकर देह शोषण

वर्ष 2024 में आरोपी ने उसे एक होटल में मिलने बुलाया था, जहां उसने पुराने फोटो दिखाकर पिता को भेजने की धमकी देकर बलात्कार किया था। उसने अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए थे। इससे उसने तीन दिन तक युवती को होटल में बंधक बनाकर रखा था और देह शोषण किया था। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर उसका देह शोषण करने लग गया था। साथ ही दोस्तों संग संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा।

वीडियो कॉल कर सौ थप्पड़… उठक-बैठक करवाई

इनकार करने पर आरोपी उसे प्रताड़ित करने लग गया था। ब्लैकमेल कर सर्दी में वीडियो कॉल किए और पीड़िता को खुद से सौ थप्पड़ मारने को कहा। ब्लेड से हाथ पर आरोपी का नाम लिखवाया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था।
यह भी पढ़ें

पत्नी ने युवती की पति से करवाई दोस्ती, फिर कमरे में ले जाकर किया बलात्कार; VIDEO बनाकर दी धमकी

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड

आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे। पीड़िता के पिता को भी फोटो भेज दिए थे। गत 18 मार्च को उसने पीड़िता को फोन कर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए हॉटल बुलाया था, पर पीड़िता ने मिलने से मना कर दिया। परेशान पीड़िता पुलिस स्टेशन पहुंची और मामला दर्ज कराया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Jodhpur / होटल में बंधक बना प्रेमिका से रेप, दोस्तों संग संबंध बनाने का दबाव भी बनाया, इनकार किया तो पिता को भेजी अंतरंग तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो