scriptRajasthan Paper Leak: इन्द्रा SI परीक्षा में खुद फेल हुई, 15 लाख में डमी बनकर परीक्षा पास कराई, पति भी अरेस्ट | Rajasthan SI Exam 2021 Narpat Ram from Goa and his wife Indira from Jodhpur arrested | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Paper Leak: इन्द्रा SI परीक्षा में खुद फेल हुई, 15 लाख में डमी बनकर परीक्षा पास कराई, पति भी अरेस्ट

Rajasthan SI Exam 2021: पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने बहुचर्चित एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 घोटाले के मामले में गोवा व जोधपुर के खेमे का कुआं में दबिश देकर पति व पत्नी को गिरफ्तार किया।

जोधपुरApr 07, 2025 / 01:52 pm

Anil Prajapat

indira
जोधपुर। पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने बहुचर्चित एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 घोटाले के मामले में गोवा व जोधपुर के खेमे का कुआं में दबिश देकर पति व पत्नी को गिरफ्तार किया। आरोपी पति ने 15 लाख रुपए में पत्नी को एक अन्य युवती की जगह परीक्षा दिलवाई थी। आरोपी महिला खुद तो फेल हो गई थी, लेकिन जिसकी जगह डमी परीक्षार्थी बनी थी उसे पास करवाकर प्लाटून कमाण्डर बनवा दिया था।
आइजी रेंज विकास कुमार ने बताया कि एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने हरखू को गिरफ्तार किया था। उसने फर्जी परीक्षार्थी से एसआइ भर्ती परीक्षा पास की थी। पूछताछ में नरपतराम का नाम सामने आया था। उसने हरखू से 15 लाख रुपए लेकर पत्नी इन्द्रा को हरखू की जगह परीक्षा में बिठाकर परीक्षा पास करवा दी थी। फिर हरखू प्लाटून कमाण्डर बन गई थी।
हरखू के पकड़े जाने के बाद नरपत व पत्नी इन्द्रा फरार हो गए थे। पति की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था। इनको पकड़ने के लिए एसओजी ने साइक्लोनर टीम की मदद मांगी। पुलिस ने नरपत के रिश्तेदारों से संपर्क साधने का प्रयास किया। तब एक व्यक्ति ने अपनी साली का मोबाइल नंबर देकर दोनों तक पहुंचने की चुनौती दी।
indra
इस नंबर से गोवा के मोबाइल नंबर पर संपर्क हो रहा था। जांच में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड की महिला के प्रतिदिन तय समय पर खेमे का कुआं आने और वहां से गोवा बात करने का पता लगा। साइक्लोनर टीम को गोवा भेजा गया। तीन दिन तक गोवा में तलाश के बाद उत्तरी गोवा के कालागुट में शराब की दुकान पर नरपत नजर आया। तस्दीक के बाद एसओजी ने उसे पकड़ लिया। ठीक उसी समय एक अन्य टीम ने खेमे का कुआं में मकान पर दबिश देकर नरपत की पत्नी इन्द्रा को पकड़ लिया।
narpat
एसओजी जयपुर की टीम गोवा पहुंची और जालोर जिले में बागोड़ा थानान्तर्गत नरपतराम पुत्र शंकरराम बिश्नोई को हिरासत में ले लिया। वहीं, उसकी पत्नी इन्द्रा को एसओजी जोधपुर को सौंपा गया। कार्रवाई में साइक्लोनर के अशेाक परिहार की तकनीकी व मानवीय आमसूचना महत्वपूर्ण साबित हुई।

लाइब्रेरी में हरखू से संपर्क, रुपए कमाने की सोची

इन्द्रा पढ़ाई में होशियार थी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान लाइब्रेरी में उसकी मुलाकात हरखू से हुई थी। वह हरखू को भी पढ़ाई के टिप्स देती थी। हरखू ने एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 में अपनी जगह इन्द्रा को परीक्षा में बिठाने का प्रस्ताव दिया। पति नरपत राजी हो गया। उसने 15 लाख रुपए में डमी परीक्षार्थी बनने के मांगे। इन राशि से उसने एक बिचौलिए से अपनी पत्नी इन्द्रा को एसआइ भर्ती के लिए साक्षात्कार में अधिक नंबर दिलाने की बात की थी।
यह भी पढ़ें

जोधपुर-गोवा में पुलिस की छापेमारी, वॉइन शॉप से पति तो घर से पत्नी गिरफ्तार

तीन साल पहले भी चयन, लेकिन साक्षात्कार में फेल हुई

इन्द्रा ने एसआइ भर्ती परीक्षा 2018 भी उत्तीर्ण की थी, लेकिन साक्षात्कार में वह फेल हो गई थी। वह आरएएस परीक्षा में सफल रही, लेकिन अंतिम रूप से चयन नहीं हो पाया। तब पति नरपत के दिमाग में यह बात घर कर गई कि बगैर रुपए दिए साक्षात्कार में सफल नहीं होते हैं। इसलिए उसने 15 लाख रुपए के बदले पत्नी को हरखू की जगह परीक्षा दिलाई थी। 13 सितंबर को इन्द्रा ने अपनी परीक्षा और 15 सितंबर को हरखू की जगह परीक्षा दी थी। वह खुद तो फेल हो गई थी, लेकिन हरखू का प्लाटून कमाण्डर पद पर चयन करवा दिया था।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Paper Leak: इन्द्रा SI परीक्षा में खुद फेल हुई, 15 लाख में डमी बनकर परीक्षा पास कराई, पति भी अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो