यह आया सर्वे में सामने
वॉकिंग, जिम, योग या साइकिलिंग के जरिए आप अपने स्वास्थ्य के लिए दिन में कितना समय देते हैं? सप्ताह में कभी-कभी – 35 प्रतिशत।प्रतिदिन 30 मिनट – 25 प्रतिशत।
30 मिनट से 1 घंटे तक – 16 प्रतिशत लोग।
1 घंटे से ज्यादा 18 प्रतिशत लोग।
हां- 66 प्रतिशत
नहीं – 32 प्रतिशत
कोई जवाब नहीं – 2 प्रतिशत क्या आपने कोई स्वास्थ्य बीमा करवा रखा है?
हां – 56 प्रतिशत
नहीं – 43 प्रतिशत
पता नहीं – 1 प्रतिशत
10 से 20 हजार – 35 प्रतिशत
20 से 40 हजार – 12 प्रतिशत
40 हजार से ज्यादा – 15 प्रतिशत
नहीं खर्च करते – 25 प्रतिशत
कोई जवाब नहीं – 13 प्रतिशत
प्रिवेंटिव हेल्थ केयर प्रोडक्ट का बाजार बढ़ा
प्रिवेंटिव हेल्थकेयर प्रोडक्ट का आकार बढ़ा है। पूरे देश में इन प्रोडक्ट का मार्केट इस साल के अंत तक करीब 8 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है। जोधपुर में प्रतिमाह 2 करोड़ से भी ज्यादा के उत्पाद बिक्री होते हैं।स्वास्थ्य बीमा मार्केट भी
स्वास्थ्य बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अब तो कई कम्पनियां भी इसी सेक्टर में आ रही है। पत्रिका के सर्वे के अनुसार 56 प्रतिशत लोगों ने अपने या अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा करवा रखा है। हालांकि दो तिहाई लोगों ने यह भी कहा कि वे अपने व अपने परिवार का साल में एक बार रूटीन चेकअप जरूर करवाते हैं। हालांकि अधिकांश लोगों को बीमा कवर के संबंध में जानकारी नहीं है।- डॉ. अफजल हकीम, एचओडी सामुदायिक चिकित्सा विभाग, डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज
- डॉ. नवीन किशोरिया, एचओडी जनरल मेडिसिन, डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज