प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले रमेश नाम के युवक को भर्ती किया गया है। उसने बताया कि कल रात वह पेप्सी फैक्ट्री की ओर गाड़ी लेकर गया था। इस दौरान गांव की रहने वाले प्रेम नाम का युवक वहां आया । उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी थे। सभी ने रमेश को पकड़ा और पीटा। उसके बाद दोनों कान के नीचे के हिस्सों को काट दिया। जब रमेश भागने लगा तो उस पर फायर भी किया। हांलाकि गोली नहीं लगी।
पुलिस ने बताया कि प्रेम की पत्नी और रमेश के बीच अफसर फोन पर बात होती थी। यह सब कुछ प्रेम को पसंद नहीं था। उसने रमेश के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए उसके दोनों ही कान काट दिए। उधर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात फायरिंग की सूचना मिली थी। उसके बाद टीमें पहुंची। फिलहाल आरोपी फरार हैं।