scriptTrain News: गर्मियों की छुट्टियों में इतनी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यात्रियों को भेजेगा 1 करोड़ मैसेज, यहां जानें पूरा अपडेट | Indian Railways will run summer special trains, see the list | Patrika News
जोधपुर

Train News: गर्मियों की छुट्टियों में इतनी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यात्रियों को भेजेगा 1 करोड़ मैसेज, यहां जानें पूरा अपडेट

Indian Railways: गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है।

जोधपुरApr 03, 2025 / 09:59 pm

Rakesh Mishra

summer special train
रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि इस बार भी रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को यात्रा करने में काफी आसानी होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 06157-58 चेन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल 9 अप्रेल से 2 जुलाई तक (13 ट्रिप) चेन्नई से प्रत्येक बुधवार को शाम 7.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06158 भगत की कोठी (जोधपुर)-चेन्नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 अप्रेल से 5 जुलाई तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होकर रविवार को रात 11.15 बजे चेन्नई पहुंचेगी। यह ट्रेन सूलूरूपेटा, गुडूर, नेल्लूर, औंगोल, बिजयवाडा, खम्मम, वरंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा जं., धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, हेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 21 डिब्बें होगें।

कोयम्बटूर-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 06181 कोयम्बटूर-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल से 3 जुलाई तक (13 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रत्येक गुरुवार को 2.30 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अप्रेल से 6 जुलाई तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को रात 11 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 9.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
यह ट्रेन तिरूप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेटटै, काटपाडी, रेणिगुंटा, कडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन, कर्नूलु सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्णा जं., हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, साबरमती, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड, भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 18 डिब्बें होंगे।
यह वीडियो भी देखें

भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 04827 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 5 अप्रेल से 28 जून तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से शनिवार दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 7.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) 6 अप्रेल से 29 जून तक (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से रविवार सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह रेलगाड़ी लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।इसी प्रकार मदार (अजमेर)-रांची-मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 09619/09620) 06.04.25 से 29.06.25 तक (13 ट्रिप), गाड़ीं संख्या 08611/08612 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07.04.25 से 21.04.25 तक (03 ट्रिप) और गाड़ी संख्या 06281/06282 मैसूर-अजमेर-मैसूर साप्ताहिक स्पेशल 05.04.25 से 14.06.25 तक (11 ट्रिप) करेगी।
वहीं दूसरी तरफ एक सर्वे के आधार पर उत्तर रेलवे यात्रियों को विशेष ट्रेनों और उनके समय के बारे में जानकारी देने के लिए करीब एक करोड़ संदेश (मैसेज) भेजने की योजना बना रहा है। रेलवे का कहना है कि मैसेज मिलने के बाद आमजनता अपनी यात्रा की योजना बना सकती है।

Hindi News / Jodhpur / Train News: गर्मियों की छुट्टियों में इतनी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यात्रियों को भेजेगा 1 करोड़ मैसेज, यहां जानें पूरा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो