scriptIndian Railways: जोधपुर से समर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन आज से, यात्रियों का सफर होगा आसान | Railway: Bhagat Ki Kothi-Danapur Summer Holiday Special train from today, travel of passengers will become easier | Patrika News
जोधपुर

Indian Railways: जोधपुर से समर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन आज से, यात्रियों का सफर होगा आसान

भगत की कोठी- दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार शाम से शुरू होगा, 26 जून तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

जोधपुरApr 23, 2025 / 02:12 pm

anand yadav

Jodhpur: उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में आगामी गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्री सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर रेलवे ने जोधपुर से दानापुर स्टेशन के मध्य समर हॉलीडे स्पेशल वीकली ट्रेन संचालन को मंजूरी दी है। भगत की कोठी से दानापुर स्टेशन के बीच बुधवार से समर होली डे वीकली स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। है। स्पेशल वीकली ट्रेन का 26 जून तक संचालन निर्धारित किया गया है।

ट्रेन बुधवार शाम को होगी रवाना

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान नियमित ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर ट्रेन 04813/04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से शुरू होगा। वीकली स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से रवाना होगी वहीं दानापुर से गुरूवार से ट्रेन चलेगी।

10 ट्रिप की मिली मंजूरी

समर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन 04813, भगत की कोठी-दानापुर वीकली स्पेशल (10 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक बुधवार शाम 5.20 बजे रवाना होकर गुरुवार सायं 5.15 बजे दानापुर पहुंच जाएगी। ट्रेन दानापुर से प्रत्येक गुरूवार को शाम 6.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन में 16 स्लीपर कोच और 4 जनरल कोच होंगे।

Hindi News / Jodhpur / Indian Railways: जोधपुर से समर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन आज से, यात्रियों का सफर होगा आसान

ट्रेंडिंग वीडियो