ट्रेन बुधवार शाम को होगी रवाना
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान नियमित ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर ट्रेन 04813/04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से शुरू होगा। वीकली स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से रवाना होगी वहीं दानापुर से गुरूवार से ट्रेन चलेगी।
10 ट्रिप की मिली मंजूरी
समर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन 04813, भगत की कोठी-दानापुर वीकली स्पेशल (10 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक बुधवार शाम 5.20 बजे रवाना होकर गुरुवार सायं 5.15 बजे दानापुर पहुंच जाएगी। ट्रेन दानापुर से प्रत्येक गुरूवार को शाम 6.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन में 16 स्लीपर कोच और 4 जनरल कोच होंगे।