scriptWeather Alert: राजस्थान में 31 मार्च से 3 अप्रेल तक ऐसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी | Northern wind brings coolness in Rajasthan, cloudy weather alert issued from 31st March to 3rd April | Patrika News
जोधपुर

Weather Alert: राजस्थान में 31 मार्च से 3 अप्रेल तक ऐसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रेल को बादल छाए रहने और उदयपुर-कोटा संभाग में 2-3 अप्रेल को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

जोधपुरMar 29, 2025 / 03:51 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan rain alert
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चली उत्तरी हवा ने मार्च के अंतिम दिनों में राजस्थान में फरवरी का अहसास करा दिया। ठंडी हवा के कारण शीतलता का अहसास हो रहा था। बीती रात और सुबह ठंडी हवा के झोंके चल रहे थे। खुले इलाकों में तो एकबारगी हल्की सर्दी महसूस होने लग गई। रात को पंखे बंद करने पड़े।

शीतल हवा ने गर्मी से राहत दी

दिन में भी शीतल हवा ने गर्मी से राहत दी। जोधपुर और जयपुर शहर में दिनभर बादलों की लुकाछिपी चलती रही। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान ने 3 से 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री गिरावट दर्ज हुई है। अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रेल को बादल छाए रहने और उदयपुर-कोटा संभाग में 2-3 अप्रेल को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें

अप्रेल में रफ्तार पकड़ेगी गर्मी

आगामी 24 घंटो में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और इसके बाद 3-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 3 अप्रेल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में तापमान 40 डिग्री और 5-6 अप्रेल को 42 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की प्रबल संभावना। वहीं जोधपुर में दिन का तापमान 32.3 डिग्री रहा, जो पांच दिन में सात डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। अगले सप्ताह के मध्य में फिर से गर्मी तेज होगी और पारा 40 पार पहुंचेगा।
सूर्यनगरी में बीती रात से ही ठंडी बयार शुरू हो गई थी। करीब 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा ने सर्दी सा अहसास करा दिया। दोपहर में पारा भी 32.3 डिग्री जबकि पांच दिन पहले तापमान चालीस डिग्री के समीप 39.3 डिग्री पर पहुंच गया था।

Hindi News / Jodhpur / Weather Alert: राजस्थान में 31 मार्च से 3 अप्रेल तक ऐसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो