लड़के का मोबाइल फोन जयपुर से जैसलमेर जाने वाली निजी बस के परिचालक को जैसलमेर में 7 नवबर को मिला था। उसके 6 नवबर को एक लड़की के साथ देचू में उतरने की सूचना मिली थी। परिचालक के पास मिले मोबाइल की जांच किया तो एक लड़की के कॉल आए हुए थे, जिसमें लड़के को लड़की जबरन देचू आने कह रही थी।
देचू पुलिस थाने में हत्या का मामला बिठावाली ढाणी मनोहरपुर जिला जयपुर निवासी ममता मीणा पुत्री सुरजभान मीणा हाल सरकारी अध्यापिका राउमावि. रामसरी डेगाना जिला नागौर, जयकरण पुत्र भैरूलाल मीणा खोरालाड़खाना पीएस मनोहरपुर जिला जयपुर हाल अध्यापक राउमावि. सगरा पीएस देचू के खिलाफ 15 दिसबर को मामला दर्ज करवाया था।
हत्या के बाद किया था सबूत नष्ट
देचू राजमार्ग के निकट नवबर में मूणपुरी बाबा मंदिर के पीछे सिर के कंकाल मिलने की जानकारी भी मिली। प्रेम प्रसंग को लेकर उसके लड़के की हत्या कर सबूत नष्ट कर दिया था। ममता मीणा व जयकरण मीणा ने मिलकर हत्या के बाद सबूत नष्ट किया था। देचू पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में दोनों ही सरकारी अध्यापिका व अध्यापक को गिरफ्तार किया। आरोपी अध्यापक राउमावि. सगरा में वर्तमान में कार्यरत था। देचू में किराया के कमरे में रहता था। देचू पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार को बालेसर न्यायालय में पेश किया।