scriptराजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या: सरकारी अध्यापक और अध्यापिका गिरफ्तार, मिला था कंकाल | Murder of a youth due to love affair in Rajasthan: Government teacher and teacheress arrested, skeleton was found | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या: सरकारी अध्यापक और अध्यापिका गिरफ्तार, मिला था कंकाल

राजस्थान पुलिस ने प्रेम प्रसंग के मामले युवक की हत्या करने के दर्ज मामले का खुलासा करते हुए एक सरकारी अध्यापिका व एक अध्यापक को गिरफ्तार किया है।

जोधपुरApr 05, 2025 / 12:12 pm

Santosh Trivedi

khopedi

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

देचू। फलोदी जिले के देचू उपखण्ड मुख्यालय के देचू पुलिस थाना ने प्रेम प्रसंग के मामले युवक की हत्या करने के दर्ज मामले का खुलासा करते हुए एक सरकारी अध्यापिका व एक अध्यापक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी शिवराजसिंह भाटी ने बताया कि प्रार्थी इन्द्रा कॉलोनी जिला चुरू निवासी जुगराज पुत्र पूर्णमल वाल्मीकि ने रिपोर्ट दी की 5 नवबर 2023 को उसका लड़का नीतेन्द्रराज उर्फ प्रदीप परीक्षा देने के लिए चूरू से जोधपुर के लिए रवाना हुआ था।

संबंधित खबरें

लड़के का मोबाइल फोन जयपुर से जैसलमेर जाने वाली निजी बस के परिचालक को जैसलमेर में 7 नवबर को मिला था। उसके 6 नवबर को एक लड़की के साथ देचू में उतरने की सूचना मिली थी। परिचालक के पास मिले मोबाइल की जांच किया तो एक लड़की के कॉल आए हुए थे, जिसमें लड़के को लड़की जबरन देचू आने कह रही थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की शादीशुदा महिला को MP के युवक से हुआ प्यार, बात नहीं मानी तो निजी फोटो-वीडियो किए वायरल

देचू पुलिस थाने में हत्या का मामला बिठावाली ढाणी मनोहरपुर जिला जयपुर निवासी ममता मीणा पुत्री सुरजभान मीणा हाल सरकारी अध्यापिका राउमावि. रामसरी डेगाना जिला नागौर, जयकरण पुत्र भैरूलाल मीणा खोरालाड़खाना पीएस मनोहरपुर जिला जयपुर हाल अध्यापक राउमावि. सगरा पीएस देचू के खिलाफ 15 दिसबर को मामला दर्ज करवाया था।

हत्या के बाद किया था सबूत नष्ट

देचू राजमार्ग के निकट नवबर में मूणपुरी बाबा मंदिर के पीछे सिर के कंकाल मिलने की जानकारी भी मिली। प्रेम प्रसंग को लेकर उसके लड़के की हत्या कर सबूत नष्ट कर दिया था। ममता मीणा व जयकरण मीणा ने मिलकर हत्या के बाद सबूत नष्ट किया था। देचू पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में दोनों ही सरकारी अध्यापिका व अध्यापक को गिरफ्तार किया। आरोपी अध्यापक राउमावि. सगरा में वर्तमान में कार्यरत था। देचू में किराया के कमरे में रहता था। देचू पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार को बालेसर न्यायालय में पेश किया।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या: सरकारी अध्यापक और अध्यापिका गिरफ्तार, मिला था कंकाल

ट्रेंडिंग वीडियो