scriptJodhpur Crime: जोधपुर में ऑपरेशन भौकाल, लग्जरी कार से मिला 240 किलो डोडा-पोस्त, 2 तस्कर गिरफ्तार | Jodhpur police arrested 2 smugglers and seized 240 kg poppy husk from a car | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Crime: जोधपुर में ऑपरेशन भौकाल, लग्जरी कार से मिला 240 किलो डोडा-पोस्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि हरियाड़ा-हुणगांव सड़क पर जोधपुर ग्रामीण व पुलिस थाना कापरड़ा ने संयुक्त नाकाबंदी की थी। इस दौरान 2 तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली।

जोधपुरMar 04, 2025 / 12:42 pm

Rakesh Mishra

jodhpur crime news

पत्रिका फोटो

Jodhpur Crime News: जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत एक लग्जरी कार से 240 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जोधपुर ग्रामीण और पुलिस थाना कापरड़ा ने संयुक्त ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि हरियाड़ा-हुणगांव सड़क पर जोधपुर ग्रामीण व पुलिस थाना कापरड़ा ने संयुक्त नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक कार तेज रफ्तार में आती दिखी।

पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार की रफ्तार को बढ़ा दिया। ऐसे में डीएसटी टीम ने सड़क पर टायर ब्रेकर लगाकर लग्जरी कार के टायर ब्रस्ट कर दिए। ऐसे में कार चालक तेजी से गाड़ी को भगाकर सड़क किनारे छोड़कर अपने साथी के साथ खेतों में भागने लगा।
यह भी पढ़ें

तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी

सर्च ऑपरेशन चलाया

इसके बाद पुलिस टीम ने खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 4-5 किलोमीटर अंधेर में टॉर्च की सहायता से पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तस्करों की पहचान कुड़ी भगतासनी निवासी जंवरीलाल पुत्र अप्पाराम और भाणिया निवासी जितेंद्र पुत्र पुखराज को पकड़ा। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें 12 कट्टों में 240 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने डोडा-पोस्त और कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह वीडियो भी देखें

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Crime: जोधपुर में ऑपरेशन भौकाल, लग्जरी कार से मिला 240 किलो डोडा-पोस्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो