जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि हरियाड़ा-हुणगांव सड़क पर जोधपुर ग्रामीण व पुलिस थाना कापरड़ा ने संयुक्त नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक कार तेज रफ्तार में आती दिखी। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार की रफ्तार को बढ़ा दिया। ऐसे में डीएसटी टीम ने सड़क पर टायर ब्रेकर लगाकर लग्जरी कार के टायर ब्रस्ट कर दिए। ऐसे में कार चालक तेजी से गाड़ी को भगाकर सड़क किनारे छोड़कर अपने साथी के साथ खेतों में भागने लगा।
सर्च ऑपरेशन चलाया
इसके बाद पुलिस टीम ने खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 4-5 किलोमीटर अंधेर में टॉर्च की सहायता से पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तस्करों की पहचान कुड़ी भगतासनी निवासी जंवरीलाल पुत्र अप्पाराम और भाणिया निवासी जितेंद्र पुत्र पुखराज को पकड़ा। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें 12 कट्टों में 240 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने डोडा-पोस्त और कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।