scriptजोधपुर की युवती जामनगर में देह व्यापार करते पकड़ी | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर की युवती जामनगर में देह व्यापार करते पकड़ी

– एसी बस में चल रहा था देह व्यापार, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का पुत्र हिरासत में

जोधपुरApr 01, 2025 / 11:32 pm

Vikas Choudhary

rape & blackmailing

देह व्यापार

जामनगर.

पुलिस ने रणजीत नगर में एसी बस में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर दबिश देकर संचालक और युवती को पकड़ा। एसी मिनी बस में बेड सहित सुविधाएं देकर देह व्यापार करवाया जा रहा था।

संबंधित खबरें

सिटी सी डिवीजन के पुलिस उप निरीक्षक आरडी गोहिल को मुखबिर से सूचना मिलने पर रणजीतनगर इलाके में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के पुत्र अशोक सिंह की एसी मिनी बस में देह व्यापार स्थल पर छापा मारा गया, जहां राजस्थान के जोधपुर की एक युवती व एक युवक संदिग्ध हालात में पाए गए। पुलिस ने संचालक अशोक सिंह को हिरासत में लिया। उससे चार मोबाइल, एक टैम्पो, एक कार व 15 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
आरोपी को पहले भी अपने घर पर देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। उसकी कार पर पुलिस लिखी नंबर प्लेट के दुरुपयोग करने पर अलग से धारा जोड़ी गई है। द्वारका निवासी एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। युवती ने कबूल किया कि वह दो दिन पहले जोधपुर से आई थी। आरोपी अशोक सिंह उससे देह व्यापार करवाता था। युवती से ग्यारह हजार रुपए जब्त किए गए हैं। उसे सुधार गृह भेजा गया है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर की युवती जामनगर में देह व्यापार करते पकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो