scriptराजस्थान हाईकोर्ट में चार नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, अब भी 12 पद खाली | Four new judges took oath in Rajasthan High Court, 12 posts still vacant | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान हाईकोर्ट में चार नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, अब भी 12 पद खाली

राजस्थान हाईकोर्ट के चार नवनियुक्त न्यायाधीशों ने शुक्रवार सुबह पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इन चार न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ अब राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

जोधपुरMar 28, 2025 / 05:56 pm

Santosh Trivedi

rajasthan sc new judge
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के चार नवनियुक्त न्यायाधीशों ने शुक्रवार सुबह पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट में आयोजित औपचारिक समारोह में मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने उन्हें शपथ दिलाई।

इन नियुक्तियों को सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को नियुक्ति वारंट जारी किए थे। शपथ ग्रहण करने वाले न्यायाधीशों में आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह शामिल हैं। आनंद शर्मा केंद्र सरकार के सीनियर काउंसल थे, जबकि मुकेश राजपुरोहित डिप्टी सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 12 नगर पालिका रद्द, फिर बनी ग्राम पंचायत; जानें कौन-कौनसी?

सुनील बेनीवाल राजस्थान बार काउंसिल के सदस्य हैं और संदीप शाह राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य पीठ के सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिजन तथा अधिवक्ता उपस्थित रहे। इन चार न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ अब राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है, जबकि कुल स्वीकृत पद 50 हैं।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान हाईकोर्ट में चार नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, अब भी 12 पद खाली

ट्रेंडिंग वीडियो