scriptJodhpur News: जोधपुर के उम्मेद अस्पताल की शिशु ओपीडी विंग में आग, मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला | Fire breaks out in Pediatric OPD wing of Jodhpur Ummed Hospital | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: जोधपुर के उम्मेद अस्पताल की शिशु ओपीडी विंग में आग, मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

Fire in Ummaid Hospital: उम्मेद अस्पताल परिसर के नए भवन में शिशु ओपीडी विंग में दोपहर तीन बजे बाद अचानक आग लग गई। तीन नम्बर कक्ष में धुआं उठा और कई दस्तावेज जल गए।

जोधपुरMar 29, 2025 / 04:13 pm

Rakesh Mishra

jodhpur ummed hospital fire

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर में स्त्री एवं शिशु चिकित्सालय उम्मेद अस्पताल के शिशु ओपीडी ब्लॉक में शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि ओपीडी का समय पूरा हो गया था और कुछ जांच करवाने वाले मरीज व परिजन ही थे। आग एएनसी कक्ष के रिकॉर्ड रूम में लगी, जिसमें कुछ फाइलें जली हैं। वहीं आग लगने से एक बार हड़कंप मच गया।

संबंधित खबरें

उम्मेद अस्पताल परिसर के नए भवन में शिशु ओपीडी विंग में दोपहर तीन बजे बाद अचानक आग लग गई। तीन नम्बर कक्ष में धुआं उठा और कई दस्तावेज जल गए। गनीमत रही कि आग विकराल नहीं हुई और स्टाफ ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया।
यह वीडियो भी देखें

आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची डिप्टी अधीक्षक डॉ. भारती टाक ने मौका स्थल का जायजा लिया। कुछ मिनट पहले ही ओपीडी का समय पूरा हुआ तो अस्पताल में स्टाफ कम ही था।

जांच करवाने के लिए आए थे मरीज

इस परिसर में शिशु आपातकालीन इकाई संचालित होती है। साथ ही एएनसी व अन्य जांचें करवाने के लिए प्रसूता महिलाएं आती हैं। जब आग लगी तब भी कुछ मरीज व परिजन परिसर में थे, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: जोधपुर के उम्मेद अस्पताल की शिशु ओपीडी विंग में आग, मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो