scriptIndian Army Jobs: आज से शुरू है इंडियन आर्मी अग्नवीर के लिए भर्ती, यहां देखें दो बड़े बदलाव | Indian Army Jobs Agniveer Recruitment apply before 10 april | Patrika News
जॉब्स

Indian Army Jobs: आज से शुरू है इंडियन आर्मी अग्नवीर के लिए भर्ती, यहां देखें दो बड़े बदलाव

Indian Army Jobs: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार दो बड़े बदलाव किए गए हैं। यहां देखें डिटेल्स-

भारतMar 12, 2025 / 10:33 am

Shambhavi Shivani

Indian Army Jobs
Indian Army Jobs: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वैकेंसी के तहत विभिन्न पद जैसे कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग कैटरिंग, जेसीओ रिलिजियस टीचर में भर्ती की जाएगी। इसके अलावा हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर, जेसीओ कैटेगरी के पदों पर भी वैकेंसी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?

इस भर्ती के लिए 12 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है। ऐसे कैंडिडेट्स जो भी इंडियन आर्मी (Indian Army) की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें। 
यह भी पढ़ें

भारत में हायरिंग प्रोसेस में बढ़ रहा है AI का दखल, इस रिपोर्ट ने किया खुलासा 

यहां देखें अन्य डिटेल्स (Indian Army Job Details)

अग्निवीर भर्ती की फीस महज 250 रुपये है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना है। इसके अलावा कोई अन्य कोई शुल्क नहीं है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जून में संभावित है। शेड्यूल कुछ समय बाद इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जाएगा। अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 के बीच होना चाहिए। विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यह भी पढ़ें

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स

हेल्पलाइन नंबर जारी 

निदेशक ने बताया कि आवेदन के समय 10वीं के अंकपत्र के आधार पर ही मां-पिता का नाम भरें। आवेदन के समय मूल आवास प्रमाणपत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) मान्य होगा। किसी प्रकार की समस्या होने पर या जानकारी लेने के लिए इंडियन आर्मी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7518900195 पर संपर्क कर सकते हैं। 

इस बार हुए दो बड़े बदलाव

इस बार इंडियन आर्मी की इस भर्ती में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि इस बार एक फार्म में दो पदों के लिए आवेदन का मौका मिलेगा। साफ है कि प्रत्येक कैंडिडेट्स एक ही फॉर्म में दो पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इस बार 1600 मीटर की रेस की कैटेगरी भी चार कर दी गई है। इसी के अनुसार अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए चुने जाएंगे। अग्निवीर भर्ती में दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को आधे मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अब छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर क्वालीफाई किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Indian Army Jobs: आज से शुरू है इंडियन आर्मी अग्नवीर के लिए भर्ती, यहां देखें दो बड़े बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो