scriptजयपुर बन रहा उद्यमिता और डिजिटल बदलाव का केंद्र | भारत सेल्सफोर्स के लिए काफी बड़ा इन्नोवेशन और विकास का केंद्र है, और जयपुर इसमें सबसे अहम है। | Patrika News
समाचार

जयपुर बन रहा उद्यमिता और डिजिटल बदलाव का केंद्र

भारत सेल्सफोर्स के लिए काफी बड़ा इन्नोवेशन और विकास का केंद्र है, और जयपुर इसमें सबसे अहम है

जयपुरMar 05, 2025 / 12:58 am

Jagmohan Sharma

सेल्सफोर्स इंडिया के टॉप पांच विस्तार बाजारों में शामिल

नई दिल्ली. जयपुर तेजी से उद्यमिता और डिजिटल बदलाव का केंद्र बन रहा है। हमारा लक्ष्य व्यवसायों को सशक्त बनाना, स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और जयपुर समेत पूरे भारत में डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाना है। यह कहना है कि सेल्सफोर्स-इंडिया और साउथ एशिया की चेयरपर्सन और सीईओ अरुंधति भट्टाचार्य का। उन्होंने बताया कि भारत सेल्सफोर्स के लिए काफी बड़ा इन्नोवेशन और विकास का केंद्र है, और जयपुर इसमें सबसे अहम है। एआई के जरिए उद्योगों में बदलाव आ रहा है, और एजेंटफोर्स जैसे समाधान व्यवसायों को तेजी से बढ़ने में मदद कर रहे हैं। ये एआई-पावर्ड एजेंट इंसानों के साथ मिलकर काम करते हैं, जिससे उत्पादकता बढ़ती है, कार्यक्षमता में सुधार होता है और ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिलता है। हम जयपुर में अपनी साझेदारियों को और मजबूत करने और एआई-आधारित इन्नोवेशन को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हैं।
सेल्सफोर्स भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहा है। इसमें जयपुर पर इसकी खास नजर है, जो भारत के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। डिजिटल बदलाव का एक प्रमुख केंद्र होने के नाते, जयपुर में कई बिजनेसेज़, पार्टनर और स्टार्टअप हैं, जो सेल्सफोर्स का इस्तेमाल करके इन्नोवेशन कर रहे हैं, ग्राहक अनुभव को बेहतर बना रहे हैं और तेज़ी से विकास कर रहे हैं।
जयपुर में तेजी से बढ़ता हुआ सेल्सफोर्स डेवलपर और पार्टनर इकोसिस्टम मौजूद है, जिसमें विप्रो और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे बड़े भारतीय जीएसआई (ग्लोबल सिस्टम इंटीग्रेटर) शामिल हैं। इसके अलावा, ब्रिस्कमाइंड्स, अल्गोसिरस और Concret.io जैसे स्टार्टअप भी शहर की टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जयपुर रग्स और आवास फाइनेंसर्स जैसे ग्राहक सेल्सफोर्स के एआई-पावर्ड समाधानों का इस्तेमाल करके अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं, ग्राहक संबंधों को मजबूत कर रहे हैं और साथ ही उत्पादकता भी बढ़ा रहे हैं। जैसे-जैसे जयपुर उद्यमिता और इन्नोवेशन का केंद्र बनता जा रहा है, सेल्सफोर्स अपने इकोसिस्टम को समर्थन देने और इस क्षेत्र में डिजिटल बदलाव को तेज करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Hindi News / News Bulletin / जयपुर बन रहा उद्यमिता और डिजिटल बदलाव का केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो