30 प्रतिशत नौकरी देने वाली कंपनियां नई थीं
आईआईएम के इस प्लेसमेंट सीजन में पुराने और नए भर्तीकर्ता दोनों ही शामिल हुए। इनमें से 30 प्रतिशत ऐसी कंपनियां थीं जो पहली बार इस प्लेसमेंट सेल का हिस्सा बनीं। आईआईएम बैंगलोर ने लेटरल प्लेसमेंट प्रक्रिया (18 महीने से अधिक कार्य अनुभव वाले कैंडिडेट्स के लिए) 100 से अधिक ऑफर प्राप्त किया, जो भारत के शीर्ष बी स्कूलों में सबसे अधिक है। आईआईटी बैंगलोर के स्टूडेंट प्लेसमेंट कमेटी ने कहा कि इस सीजन में छात्रों को मिली नौकरी संस्थान की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। नौकरी देने में ये विभाग रहा टॉप
आईआईएम बैंगलोर में छात्रों के बीच मैनेजमेंट कंसल्टिंग शीर्ष करियर विकल्प रहा। इस विभाग से छात्रों को 41 प्रतिशत ऑफर मिले। इसके बाद टेक्नोलॉजी/प्रोडक्ट मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का स्थान है। MBA छात्रों की भर्ती करने वाले अन्य प्रमुख क्षेत्रों में FMCG, रिटेल, ई-कॉमर्स, कॉन्ग्लोमेरेट्स, फिनटेक, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं, जो रणनीति, वित्त, मार्केटिंग, सामान्य प्रबंधन, उत्पाद प्रबंधन, संचालन और एनालिटिक्स जैसे कार्यों में फैले हुए हैं।
कंसल्टिंग में 32 फर्म ने लिया हिस्सा
कंसल्टिंग से कुल 32 फर्म ने इस प्लेसमेंट सेल में हिस्सा लिया। एक्सेंचर एटीसीआई, एक्सेंचर स्ट्रेटेजी, अल्वारेज एंड मार्सल, आर्थर डी. लिटिल, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, कंसल्टएड सर्विसेज, ईवाई इंडिया, ईवाई पार्थेनॉन इंडिया, ईवाई पार्थेनॉन सिंगापुर समेत कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया।
आईटी की कई बड़ी कंपनी ने दिया छात्रों को ऑफर
आईटी सॉफ्टवेयर/एनालिटिक्स/उत्पाद प्रबंधन- की 34 फर्म ने इस प्लेसमेंट सेल में हिस्सा लिया। एकॉर्डियन, एडोब, अमागी मीडिया लैब्स, ऑरिगो, ब्राउजरस्टैक, कैपजेमिनी, कैपिटल वन, क्लियरटैक्स, क्लाउडफाइल्स, कोफोर्ज, कॉग्निजेंट समेत कई कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया। इसके अलावा आईआईएम बैंगलोर की इस प्लेसमेंट में फाइनेंस/बैंकिंग/इन्वेसटमेंट की 41 फर्म, ई कॉमर्स/पेमेंट/टेलीकॉम/लॉजिस्टिक की 19 फर्म, एफएमसीजी/रिटेल की 16 फर्म, हेल्थकेयर/एजुकेशन की 8 फर्म ने हिस्सा लिया।