यह खबर पढ़ें:- देश के दो संस्थानों, IIT और IIIT में क्या अंतर है, जानें इन टॉप कॉलेजों में कैसे मिलता है दाखिला
REET 2025 की प्रोविजनल आंसर-की ऑनलाइन मोड में RBSE की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर उपलब्ध होगी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से इसे देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
REET Answer Key 2025 कहां और कैसे डाउनलोड करें?
REET 2025 की प्रोविजनल आंसर-की ऑनलाइन मोड में RBSE की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर उपलब्ध होगी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से इसे देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
REET: आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
जारी आंसर-की में किसी उत्तर को लेकर उम्मीदवारों को आपत्ति हो तो वे निर्धारित समय सीमा में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो बोर्ड द्वारा संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और आवश्यकतानुसार अंक भी प्रदान किए जा सकते हैं।
यह खबर पढ़ें:- Jobs Vacancy 2025: बिना परीक्षा मैनेजर की नौकरी पाने का मौका, पावरग्रिड ने कई पदों पर निकाला भर्ती, लाखों में सैलरी
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।
ऐसे चेक कर सकते हैं REET Answer Key 2025
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।
आंसर की से जुड़े एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आंसर-की दिख जाएगी।
इसे डाउनलोड करके अपने उत्तरों का मिलान करें।