scriptबैंक ऑफ बड़ौदा की इस नौकरी के लिए अब 21 मार्च तक करें आवेदन, इस तरह होगा सेलेक्शन | Bank Of Baroda SO Recruitment 2025 for 518 post | Patrika News
जॉब्स

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस नौकरी के लिए अब 21 मार्च तक करें आवेदन, इस तरह होगा सेलेक्शन

Bank Of Baroda SO Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती संबंधित पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

भारतMar 16, 2025 / 11:41 am

Shambhavi Shivani

Bank Of Baroda SO Recruitment 2025
Bank Of Baroda SO Recruitment: बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए 21 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2025 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आवेदन जमा करें। 

संबंधित खबरें

518 पदों पर होगी भर्ती

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विशेषज्ञ अधिकारी के पद भरे जाएंगे। कुल 518 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी। 
यह भी पढ़ें

BEd Entrance Exam: शिक्षक बनने के लिए इन टॉप एंट्रेंस एग्जाम के लिए करें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

ऐसे करें अप्लाई 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

होम पेज पर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें 

रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें 

फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें 
कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें 

यह भी पढ़ें

स्पोर्ट्स के बाद अब कल्चरल कोटे से भी मिलेगा IIT में दाखिला, इन छात्रों के लिए रिजर्व है सीट्स

कैसे होगा सेलेक्शन 

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को कई चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। छात्रों का ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा और एक मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन भी किया जाएगा। साथ ही जीडी और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार भी होगा। उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पार करना होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / बैंक ऑफ बड़ौदा की इस नौकरी के लिए अब 21 मार्च तक करें आवेदन, इस तरह होगा सेलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो