scriptMadan Dilawar: राजस्थान के सरकारी शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, मदन दिलावर ने कहा : खत्म नहीं किया यह पद | Post of vice principal has not been abolished in Rajasthan: Education Minister Madan Dilawar | Patrika News
झुंझुनू

Madan Dilawar: राजस्थान के सरकारी शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, मदन दिलावर ने कहा : खत्म नहीं किया यह पद

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उप प्राचार्य पद को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि उप प्राचार्य का पद समाप्त नहीं किया गया है

झुंझुनूApr 06, 2025 / 08:28 pm

Rakesh Mishra

madan dilawar
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि सरकारी विद्यालयों में वितरित की गई घटिया गुणवत्ता वाली स्पोर्ट्स किट की जांच कराई जाएगी। दिलावर ने रविवार को राजस्थान में झुंझुनू जिले के टमकोर गांव स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जो भी व्यक्ति, अधिकारी कर्मचारी इस घोटाले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आईं

राज्य में सरकारी विद्यालयों में बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल किट वितरित किए गये है। खेल किट में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं। राज्य के 1544 विद्यालयों में ये किट भेजे गए। इन खेल किटों की गुणवत्ता अत्यंत निम्न पाई गई है और इनमें कई महत्वपूर्ण खेल सामग्रियां भी नहीं हैं। प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने भी किट में मौजूद सामान की गुणवत्ता और कमी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

अफवाहों पर लगाया विराम

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिलावर ने टमकोर में पत्रकारों से कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें शामिल दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और यह भी कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने उप प्राचार्य पद को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि उप प्राचार्य का पद समाप्त नहीं किया गया है बल्कि अब इस पद को वरिष्ठ व्याख्याता के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव केवल नाम का है पद और जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी।
यह वीडियो भी देखें

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह विद्यालय आने वाले समय में श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण करेगा, जो एक सशक्त और विकसित राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतना सुव्यवस्थित और आधुनिक विद्यालय देखना गर्व की बात है। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।

Hindi News / Jhunjhunu / Madan Dilawar: राजस्थान के सरकारी शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, मदन दिलावर ने कहा : खत्म नहीं किया यह पद

ट्रेंडिंग वीडियो