scriptझुंझुनूं में नासिक के बैंड ने मचाई धूम, बेटियों ने लाठी से दिखाई कला | Nashik band created a stir in Jhunjhunu, daughters showed their skills with sticks | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में नासिक के बैंड ने मचाई धूम, बेटियों ने लाठी से दिखाई कला

दोनों शोभायात्रा रात्रि में गांधी चौक में पहुंचेगी। यहां दोनों शोभायात्राओं का संगम हुआ। इसके बाद महा आरती हुई।

झुंझुनूApr 07, 2025 / 11:51 am

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में शोभायात्रा के दौरान अपनी कला दिखाती बालिका।

सबसे आगे सजे धजे घोड़े। उनके पीछे सजे हुए ऊंट। डीजे पर बजते भगवान श्रीराम के भजन। पीले वस्त्रों में ढोल बजाते नासिक के कलाकार और जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत करते शहरवासी। रामनवमी पर राजस्थान के झुंझुनूं शहर में रविवार को निकली शोभायात्रा के दौरान कुछ ऐसा ही भक्तिमय माहौल रहा। एक शोभायात्रा मंडावा मार्ग से निकली तो दूसरी चूणा चौक से। रात को दोनों शोभायात्राओं का गांधी चौक में संगम हुआ तो देखने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। हर तरफ जयश्री राम के जयकारे गूंजते रहे। यहां बेटियों ने भी तलवार व लाठी के साथ अपनी कला दिखाई तो लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। सीए मनीष अग्रवाल व योगेन्द्र सैनी ने बताया कि बाजार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व व्यापार मंडलों की ओर से स्वागत द्वार लगाए गए। अनेक संगठनों फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान अनेक संतों का सानिध्य रहा। नगर परिषद के सामने स्वामी नारायण सत्संग मंडल की ओर से फूल बरसाए गए।

गांधी चौक में हुआ संगम

श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के संयोजक विजय कुमार सैनी ने बताया कि इस वर्ष से यात्रा को विस्तारित रूप प्रदान किया गया। एक शोभायात्रा चूणा चौक से निकली। शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्गो से होती हुई रात्रि गांधी चौक में पहुंची। इसी प्रकार जे बी शाह गर्ल्स कॉलेज से दोपहर शोभायात्रा प्रारंभ हुई। यह मंडावा मोड़, कलक्ट्रेट सर्किल, नगर परिषद के सामने से होते हुए रोडवेज बस डिपो, जेपी जानू विद्यालय, शाहों का कुआं होते हुए रात्रि में गांधी चौक में पहुंचेगी। यहां दोनों शोभायात्राओं का संगम हुआ। इसके बाद महा आरती हुई।

संतों का मिला सा​निध्य

शोभायात्रा में चेतन नाथ महाराज मुकुंदगढ़ आश्रम, जीत नाथ महाराज डूण्डलोद, गणेश चैतन्य मंडावा, योगी मोहन नाथ , विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मठ मंदिर प्रमुख रामानंद पाठक का सानिध्य रहा।इस दौरान जिला अध्यक्ष विनोद सिंघानिया, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, विधायक राजेंद्र भाम्बू, जिला संघचालक मानसिंह शेखावत, जिला कार्यवाह विजेंद्र कुमार, भारत विकास परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार मोरवाल, झुंझुनूं शाखा अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सुभाष तेतरवाल व अन्य ने सहयोग किया।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में नासिक के बैंड ने मचाई धूम, बेटियों ने लाठी से दिखाई कला

ट्रेंडिंग वीडियो