scriptहे मां ! मेरा कसूर तो बता देती, बीस दिन में क्यों ले ली जान? | Oh mother, you should have told me my fault, why did you take my life in twenty days? | Patrika News
झुंझुनू

हे मां ! मेरा कसूर तो बता देती, बीस दिन में क्यों ले ली जान?

पापा, अभी तो मेरी आंख भी ठीक ढंग से नहीं खुली थी। आप भी मां को समझा देते। मैं तो अपना भाग्य खुद लेकर आई थी।

झुंझुनूMar 17, 2025 / 12:27 pm

Rajesh

jhunjhunu news

मासूम सोनिया, जिसके उसके अपनों ने ही जान ले ली।

मां, तूने मुझे नौ माह तक कोख में रखा…करीब बीस दिन तक मुझे अपना वात्सल्य दिया। खुद का दूध पिलाया। ऐसी क्या मजबूरी थी , जो मुझ फूल सी बेटी को मारने के लिए पानी के होद में डाल दिया। पापा, अभी तो मेरी आंख भी ठीक ढंग से नहीं खुली थी। आप भी मां को समझा देते। मैं तो अपना भाग्य खुद लेकर आई थी। अब तो सरकार भी मेरे जन्म पर एक लाख रुपए दे रही है। पहली क्लास से लेकर कॉलेज तक की पढाई फ्री है। दवा, जांच सब फ्री है। फिर क्या ऐसी मजबूरी थी। राजस्थान के झुंझुनूं शहर के नयाबास इलाके में बीस दिन की मासूम खुद की हत्या के बाद शायद ऐसे ही सवाल उठा रही होगी। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि हत्या किसने और क्यों की। फिलहाल शक मां पर जताया जा रहा है।शहर के वार्ड नंबर 53 िस्थत नयाबास में मां ने अपनी 20 दिन की मासूम बेटी को टंकी में डालकर हत्या कर दी। घटना रविवार को सुबह आठ बजे बाद की है। उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य खेत में लावणी करने गए हुए थे। घर पर केवल मासूम बच्ची की मां और उसकी तीन साल की बहन थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कोतवाली थानाधिकारी नारायणसिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 53 में नयाबास िस्थत पंकज कुमार सैनी पुत्र प्रतापसिंह सैनी ने सूचना दी थी कि रविवार सुबह आठ बजे के करीब वह परिवार के सदस्यों के साथ खेत में लावणी करने चला गया। घर पर उसकी पत्नी निशा उर्फ आचकी सैनी, 20 दिन की पुत्री सोनिया व बड़े भाई की तीन साल की पुत्री नाहिरा थी। करीब एक घंटे बाद निशा ने रोते हुए उसे फोन किया कि सोनिया घर से गायब हो गई है। सूचना पर अपने परिजन के साथ घर पहुंचा और मोहल्ले के लोगों के साथ एक घंटे तक बच्ची को तलाशते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर में बनी पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें बच्ची का शव तैरता हुआ मिला। बच्ची को बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की ओर से सख्ती से पूछताछ के बाद शाम को पंकज कुमार सैनी ने रिपोर्ट दी है कि है कि उसकी पत्नी निशा उर्फ आचकी सैनी मासूम बच्ची सोनिया को पानी की टंकी में डाल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्ची की मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पूछताछ के दौरान पुलिस को हुआ शक

बच्ची की टंकी में मिले शव के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। इसी दौरान घर पर मौजूद तीन साल की बालिका नाहिरा के घर पर दो अज्ञात के आने की बात पर पुलिस को शक हुआ। इस बयान के आधार पर पुलिस कई एंगल से जांच शुरू की कि कहीं परिवार से जुड़े किसी व्यक्ति का इस घटना में हाथ तो नहीं है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की। शाम को बच्ची के पिता को कोतवाली लाकर पूछताछ की तो उसने पत्नी के द्वारा बच्ची को पानी की टंकी में डालने की रिपोर्ट दी।

मृतक बच्ची की मां से आज होगी पूछताछ

पुलिस ने बताया कि निशा के बच्ची ऑपरेशन से हुई थी। घटना के बाद बच्ची की मां समेत परिवार के अन्य सदस्य शोक में है। मां ने अपनी बेटी को पानी की टंकी में क्यों डाला। इसके पीछे क्या कारण रहे। सोमवार को पूछताछ की जाएगी, इसके बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।अभी परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ हो सकती है।

इनका कहना है….

नयाबास के पंकज कुमार सैनी ने सूचना दी थी कि उसकी पत्नी के हाल ही में प्रसव से बच्ची पैदा हुई थी, जो अचानक गायब हो गई। मौके पर तलाश किया तो बच्ची घर परिसर में पानी की टंकी में मिली। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया तब तक वह खत्म हो चुकी थी। बच्ची के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
वीरेंद्र कुमार शर्मा, सीओ सिटी झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / हे मां ! मेरा कसूर तो बता देती, बीस दिन में क्यों ले ली जान?

ट्रेंडिंग वीडियो