scriptराजस्थान को टीबी मुक्त करने के लिए भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, आज से शुरू हुआ एडल्ट वैक्सीनेशन अभियान | Bhajan Lal government initiative Rajasthan TB free adult vaccination campaign start | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान को टीबी मुक्त करने के लिए भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, आज से शुरू हुआ एडल्ट वैक्सीनेशन अभियान

Jhunjhunu News: टीबी विन एप के जरिए 83 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

झुंझुनूMar 18, 2025 / 12:33 pm

Alfiya Khan

injection

file photo

झुंझुनूं। जिले में टीबी रोकथाम के लिए मंगलवार से एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान का आगाज हुआ। प्रदेश में पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में झुंझुनूं और भीलवाड़ा जिलों में यह अभियान शुरू किया गया है। टीबी विन एप के जरिए 83 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
यह टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के चयनित ग्रुप को लगाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि पिछले पांच साल में टीबी का ट्रीटमेंट लेने वाले लोग, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोग, स्मोकिंग करने वाले लोग, डायबिटीज वाले लोग एवं 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।
उन लोगों को यह टीका नहीं लगाया जाएगा जिनका अभी टीबी का ट्रीटमेंट चल रहा है। इनके अलावा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग, इम्युनिटी ड्रग ले रहे हो, एचआईवी या गंभीर संक्रमण वाले लोग, 18 वर्ष की उम्र में कम आयु के लोग, तीन महीने में बल्ड ट्रांसयुजन हुआ है वे लोग, गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं टीके के लिए सहमति नहीं देने वाले लोगों को यह टीका नहीं लगाया जाएगा।
यहां लगेंगे टीके

जिले में सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच एवं जिला अस्पताल पर टीबी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके बाद जो लोग बचेंगे उन्हें एमसीएचएन दिवस पर टीके लगाए जाएंगे। साथ जिस भी संस्थान पर नियमित टीकाकरण होगा वहां पर टीबी वैक्सीनेशन भी करवाया जाएगा।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान को टीबी मुक्त करने के लिए भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, आज से शुरू हुआ एडल्ट वैक्सीनेशन अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो