यह टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के चयनित ग्रुप को लगाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि पिछले पांच साल में टीबी का ट्रीटमेंट लेने वाले लोग, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोग, स्मोकिंग करने वाले लोग, डायबिटीज वाले लोग एवं 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।
उन लोगों को यह टीका नहीं लगाया जाएगा जिनका अभी टीबी का ट्रीटमेंट चल रहा है। इनके अलावा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग, इम्युनिटी ड्रग ले रहे हो, एचआईवी या गंभीर संक्रमण वाले लोग, 18 वर्ष की उम्र में कम आयु के लोग, तीन महीने में बल्ड ट्रांसयुजन हुआ है वे लोग, गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं टीके के लिए सहमति नहीं देने वाले लोगों को यह टीका नहीं लगाया जाएगा।
यहां लगेंगे टीके जिले में सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच एवं जिला अस्पताल पर टीबी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके बाद जो लोग बचेंगे उन्हें एमसीएचएन दिवस पर टीके लगाए जाएंगे। साथ जिस भी संस्थान पर नियमित टीकाकरण होगा वहां पर टीबी वैक्सीनेशन भी करवाया जाएगा।