scriptपत्नी द्वारा पति की जीभ काटने के मामले में आया यह अपडेट, जानें पूरा मामला | Woman husband tongue cut case in jhalawar | Patrika News
झालावाड़

पत्नी द्वारा पति की जीभ काटने के मामले में आया यह अपडेट, जानें पूरा मामला

बकानी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के अपने पति की जीभ काटने के मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है। बकानी थाने के एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि अभी घायल पति बयान देने की स्थिति में नहीं है।

झालावाड़Mar 22, 2025 / 08:49 pm

Kamlesh Sharma

झालावाड़। बकानी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के अपने पति की जीभ काटने के मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है। बकानी थाने के एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि अभी घायल पति बयान देने की स्थिति में नहीं है। चिकित्सकों ने अभी उसे बोलने से लिए मना किया है। पीडि़त के बयान होने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पीडि़त के बयान के बाद ही महिला को डिटेन किया जाएगा। घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है। नक्शा मौका बनाया गया है। पीडि़त कन्हैया लाल के बयान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
झालावाड़ एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती का कन्हैयालाल की स्थिति अभी अच्छी है। मरीज रिकवर हो रहा है। सर्जरी विभाग के डॉ. सीएम व्यास ने बताया कि मरीज हेल्दी है, लेकिन तुरंत लेकर आते तो जीभ जोड़ी जा सकती थी, अब वह जोड़ने की स्थिति में नहीं है। रिकवर होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी, उसे समय पता चलेगा कि मरीज बोल पाएगा या नहीं लेकिन अभी मरीज की स्थिति सही है।
यह भी पढ़ें

‘मुझे तेरी भाभी से बचा ले…’ रात में पत्नी ने काट दी पति की जीभ, डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

गौरतलब है कि बकानी के ज्योति नगर नगर निवासी कन्हैयालाल पुत्र धनराज सेन व उसकी पत्नी रवीना के बीच गुरुवार रात विवाद हुआ। इस पर रवीना ने दांतों से कन्हैयालाल की जीभ काट दी। पीडि़त कन्हैयालाल का अभी एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में इलाज चल रहा है। कन्हैयालाल की शादी डेढ़ माह पहले ही सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी।

Hindi News / Jhalawar / पत्नी द्वारा पति की जीभ काटने के मामले में आया यह अपडेट, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो