scriptपति-पत्नी में झगड़ा, एक-दूसरे को मारे चाकू, GNM के पद पर पोस्टेड पत्नी की मौत, सुबह ही किराए के कमरे में हुए थे शिफ्ट | Rajasthan Crime: Wife Murder After Couple Dispute In Sikrai Dausa After Quarrel Attacked With Knives | Patrika News
दौसा

पति-पत्नी में झगड़ा, एक-दूसरे को मारे चाकू, GNM के पद पर पोस्टेड पत्नी की मौत, सुबह ही किराए के कमरे में हुए थे शिफ्ट

Husband Wife Dispute: मृतका नर्सिंग कर्मी की दोस्त ने उसे कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पति-पत्नी लहूलुहान हालत में पड़े मिले।

दौसाMar 25, 2025 / 07:42 am

Akshita Deora

Dausa Murder News: सिकराय कस्बे में सोमवार देर शाम आपसी झगड़े के बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में पत्नी की मौत हो गई तथा गंभीर हालत में पति को जयपुर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतका अफसाना बानु (35) सिकराय अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के पद पर तैनात थी। उसका मंडावर से सिकराय ट्रांसफर हुआ था। दंपती एक दिन पहले ही हींगवा वालों का मोहल्ला स्थित किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे। जहां पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और चाकू से एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

जोधपुर की सीमा के सामने कुछ नहीं मेरठ की मुस्कान, ऑफिसर पति के 12 टुकड़े कर सीवर में डाले थे

पुलिस ने बताया कि देर शाम मृतका नर्सिंग कर्मी की दोस्त ने उसे कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पति-पत्नी लहूलुहान हालत में पड़े मिले। पूरा कमरा खून से अटा पड़ा था। सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दंपती अफसाना और उसके पति आजाद मोहमद (41) को उप जिला अस्पताल ले जाया गया।
husband wife dispute
चिकित्सकों ने अफसाना को मृत घोषित कर दिया तथा पति को दौसा रैफर किया। दौसा जिला अस्पताल से भी गंभीर हालत में देर रात जयपुर ले जाया गया। दंपती भीलवाड़ा जिले के बेरी निवासी हैं। घटना के बाद पुलिस वृताधिकारी दीपक मीना व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मौका मुआयना किया। पुलिस की टीमों ने कमरे से साक्ष्य जुटाए। पति-पत्नी के मध्य किस बात को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, इसके कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Dausa / पति-पत्नी में झगड़ा, एक-दूसरे को मारे चाकू, GNM के पद पर पोस्टेड पत्नी की मौत, सुबह ही किराए के कमरे में हुए थे शिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो