मृतका अफसाना बानो सिकराय अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। हाल ही में उसका ट्रांसफर हुआ था और सोमवार को ही वह अपने पति के साथ किराए के मकान में शिफ्ट हुई थी। इसी दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो धीरे.धीरे इतना बढ़ गया कि दोनों ने चाकू निकाल लिए और एक.दूसरे पर वार कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिकराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल पति.पत्नी को पहले सिकराय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते दोनों को दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने अफसाना बानो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति आजाद का इलाज जारी है।
मृतका अफसाना बानो और उसका पति आजाद भीलवाड़ा जिले के बैरी गांव के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि झगड़े की असली वजह क्या थी।