scriptकिसानों को राहत : जिले में 11 समर्थन मूल्य केन्द्रों पर चने-सरसों की होगी खरीद | -10 अप्रेल से होगी तुलाई | Patrika News
झालावाड़

किसानों को राहत : जिले में 11 समर्थन मूल्य केन्द्रों पर चने-सरसों की होगी खरीद

-समर्थन मूल्य पर चना बेचान के लिए पंजीयन शुरू

झालावाड़Apr 02, 2025 / 11:12 am

harisingh gurjar

-10 अप्रेल से होगी तुलाई

झालावाड़.काश्तकारों के लिए खुशखबर है। एक अप्रेल से चना एवं सरसों के समर्थन मूल्य का पंजीयन शुरू हो गया है। केंद्रों पर खरीद 10 अप्रेल से होगी। इसके लिए झालावाड़ में 11-11 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। काश्तकार ऑनलाइन पंजीयन ई-मित्र या ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से सुबह 9 बजे से शाम को 7 बजे तक करवा सकते हैं। समर्थन मूल्य पर चना की खरीद के लिए राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ के मार्फत की जाएगी। इसके लिए तैयारियां भी तेज कर दी गई है। खरीद इस बार भी किसानों के कुल उत्पादन में केवल 25 प्रतिशत की होगी। अधिकतम प्रति किसान 40 क्विंटल से ज्यादा का बेचान रहीं कर सकेगा। इसके लिए केन्द्रों का निर्धारण करने के साथ ही क्रय केन्द्र के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पंजीयन के लिए लगेंगे ये दस्तावेज-

पंजीयन के लिए जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार, गिरदावरी साथ में ले जानी होगी। इसमें फसल का रकबा हैक्टेयर में होना चाहिए।

10 दिन तक होगा बेचान-

बेचान के लिए मिलने वाली तिथि से 10 दिनों की अवधि तक किसान अपनी उपज का बेचान कर सकेंगे। इसके बाद भी वह केन्द्र में बेचान करने नहीं पहुंच पाते हैं तो इसके जिम्मेदार वह खुद माने जाएंगे। 10 अप्रेल से काश्तकार कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत का कर सकेंगे बेचान

जिले में इन केन्द्रों पर होगी गेहूं की खरीद-

जिले में झालरापाटन, भवानीमंडी, सुनेल, चौमहला, पिड़ावा, रायपुर, बकानी, खानपुर, असनावर, मनोहरथाना, करावन में गेहूं की खरीद होगी। वहीं चना के लिए भी 11 केन्द्र क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बनाए गए है, जिसमें झालरापाटन, भवानीमंडी, चौमहला,अकलेरा, खानपुर, बकानी, मनोहरथाना, डग, सलोतिया, पिड़ावा, रायपुर नयागावं में चने के केन्द्र खोले गए है।

इसका भी रखना होगा ध्यान-

जिसके नाम गिरदावरी होगी, पंजीयन भी उसके नाम का होगा। एक जनआधार कार्ड में एक ही पंजीयान होगा। मूल गिरदावरी में किसी भी प्रकार का परिवर्तन या संशोधन सक्षम स्तर से अनुमोदन के बिना मान्य नहीं होगा। ऑनलाइन गिरदावरी सुविधा वाले क्षेत्रों में गिरदावरी ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। ऑफ लाइन गिरदावरी पर पटवारी की मुहर एवं मोबाइल नंबर होना जरूरी रहेगा। पंजीयन के दौरान हुई तुत्रियों की स्थिति में उपज की खरीद नहीं होगी। तुलाई के बाद किसान का ऑनलाइन बिल जनआधार ओटीपी के बाद जनरेट कर एक प्रति किसान को दी जाएगी।

ये समर्थन मूल्य का भाव-

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं का भाव 2575 है, जबकि बाजार में 2200 से 2450 तक गेहूं बिक रहा है। जिले में 10 मार्च से गेहूं की तुलाई शुरू हो गई है। वहीं चना व सरसों की तुलाई 10 अप्रेल से शुरू होगी। जिले में गेहूं की तुलाई का लक्ष्य 31800 एमटी का है। जिले में अभी तक गेहूं की तुलाई 10499 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है।
10 शुरू होगी तुलाई-

चना व सरसों के पंजीयन शुरू हो चुके हैं, समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज 10 अप्रेल से तुलाई शुरू हो जाएगी। किसानों को तुलाई के बाद 3 से 5दिन में ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा। समर्थन मूल्य पर तुलाई 30 जून तक चलेगी, उसके बाद भी अगर काई टोकन कटा हुआ है तो बच गया तो उसकी भी की जाएगी।

अवतार सिंह मीणा, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, झालावाड़

Hindi News / Jhalawar / किसानों को राहत : जिले में 11 समर्थन मूल्य केन्द्रों पर चने-सरसों की होगी खरीद

ट्रेंडिंग वीडियो