scriptगढ़ में हिस्ट्री गैलेरी का राजे ने किया लोकार्पण | Patrika News
झालावाड़

गढ़ में हिस्ट्री गैलेरी का राजे ने किया लोकार्पण

आधुनिक अतिथि स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया।

झालावाड़Apr 12, 2025 / 10:58 am

harisingh gurjar

झालावाड़। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और सांसद दुष्यन्त सिंह ने शुक्रवार को गढ़ में राजकीय संग्रहालय में तैयार झालावाड़ हिस्ट्री गैलेरी एवं आधुनिक अतिथि स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजे ने हिस्ट्री गैलेरी का अवलोकन कर उसकी प्रशंसा की। उन्होंने राजकीय संग्रहालय एवम झालावाड़ की विभिन्न विरासतों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि हिस्ट्री गैलेरी में झालावाड़ रियासत का सम्पूर्ण इतिहास, यहां के शासकों के चित्र, झाला परिवार का वंश वृक्ष, झालावाड़ के राजचिन्ह, नजराना, मोहर, झालावाड़ से संबंधित रियासतकालीन कार्ड, विशेष चिपकने वाले टिकट एवं विकास कार्यों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। यहां झालावाड़ के 1838 व 1899 के नक्शे सहित अन्य जानकारी प्रदर्शित की गई है।
राठौड़ ने बताया कि जिले की विभिन्न ऐतिहासिक एवं छिपी हुई धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। इससे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को न केवल यहां की विरासत को जानने का अवसर मिल रहा है, साथ ही इससे भविष्य में जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

रामानन्द जी की छतरी अतिक्रमण मुक्त

जिला कलक्टर ने बताया कि ऐतिहासिक रामनन्द जी की छतरी को अतिक्रमण मुक्त कर आवागमन के लिए जिला परिषद के माध्यम से 45 लाख रूपए की लागत से सीसी रोडए प्रोटेक्शन वॉल एवं पाथ वे का कार्य स्वीकृत करवाया गया। इसके अतिरिक्त बजट घोषणा 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा इसके संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए राशि 50 लाख का प्रावधान किया। खण्डिया तालाब पर स्थित रियासतकालीन अश्व प्रतिमा का जीर्णोद्धार करवाया गया। रोमन एक्वाडक्ट गांवड़ी तालाब के पास स्थित रियासतकालीन सिचांई पद्धति को अतिक्रमण मुक्त कर वृक्षारोपण किया गया। गागरोन दुर्ग में सूरजपोल दरवाजे के समीप अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हटवाया गया।
इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, विधायक गोविन्दरानीपुरिया और कालूराम मेघवाल, भाजपा नेता श्याम सुन्दर शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर,महिजीत सिंह झाला, जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्माए पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैनए नगर परिषद् सभापति संजय शुक्लाए उप सभापति प्रदीप सिंह राजावतएमंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोलाना से फिर आज से हवाई सेवा की शुरूआत

झालावाड़। कोलाना हवाईपट्टी के विस्तार के बाद यहां शनिवार से फिर से हवाई सेवा शुरू हो जाएंगी। दोपहर दो बजे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सेवा की शुरूआत करेंगी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को 16 सीटर विमान दिल्ली से कोलाना एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसी विमान से पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और सांसद दुष्यंतसिंह अन्य लोगों के साथ जयपुर के लिए उड़ान भरकर झालावाड़ से हवाई सेवा की औपचारिक शुरूआत करेंगे। विस्तारीकरण कार्य के तहत हवाई पट्टी पर 45 मीटर चौड़ा और 3 किलोमीटर लम्बा रनवे तैयार हो चुका है। अभी अंधेरे में विमान उतारने के लिए लाइट लगाना बाकी है। सारा कार्य पूरा होने के बाद हवाई पट्टी पर इस पर बोइंग 747 जैसे बड़े विमान उतर सकेंगे।

Hindi News / Jhalawar / गढ़ में हिस्ट्री गैलेरी का राजे ने किया लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो