Rajasthan के इस जिले में बवाल, आगजनी, तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट किया गया बंद… कई जिलों से पहुंची पुलिस फोर्स
Rajasthan Crime News: हत्या करने के आरोपियों की तलाश में पूरे जिले में छापेमारी चल रही है। एसपी खुद इस मामले को लीड कर रही है। हत्या की यह वारदात बेहद ही मामूली विवाद के बाद हुई है।
Jhalawar Murder News: राजस्थान के झालावाड़ जिले से बड़ी खबर है। जिले के डग इलाके में मेघवाल बस्ती में एक युवक की निर्मम हत्या के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। हालात काबू करने और इंटरनेट पर फैली रही अर्नगल पोस्ट को बंद कराने के लिए फिलहाल कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हत्या करने के आरोपियों की तलाश में पूरे जिले में छापेमारी चल रही है। एसपी खुद इस मामले को लीड कर रही है। हत्या की यह वारदात बेहद ही मामूली विवाद के बाद हुई है।
सड़क पर गुजरने के दौरान शादी की रस्मों का वीडियो बना रहा था फोटोग्राफर
पुलिस ने बताया कि नजदीक ही लसुड़िया थाना इलाके मे ंरहने वाला युवक शंभू सिंह नाम का युवक फोटोग्राफी का काम करता है। मेघवाल बस्ती में एक शादी के दौरान वह वीडियो बना रहा था। जिस दौरान सड़क पर महिलाएं शादी से जुड़ी रस्मों को पूरा कर रही थी इस दौरान शंभू के नजदीक से एक बेकाबू कार गुजरी। कार से शंभू को हल्की टक्कर लगी तो इसका शंभू ने विरोध किया। इसी विरोध के बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया और कार सवारों ने गोली मारकर शंभू की वहीं हत्या कर दी।
बाजार हुए बंद, लोग घरों में हुए कैद, आगजनी-तोड़फोड़ के बाद बुलानी पड़ी फोर्स
डग थाना पुलिस ने शंभू के साथी दीपक से बातचीत की तो और ज्यादा जानकारी मिली। पता चला कि आरोपी इलाके के ही हैं। लेकिन इस हत्याकांड के बाद जब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी तो शंभू के परिवार और समाज के लोगों ने आरोपियों में से एक के घर को जला दिया। बाद में बाजार बंद हो गए और तोड़फोड़ मच गई। एसपी रिचा तोमर देर रात ही मौके पर पहुंची। कोटा रेंज से भी पुलिस और अधिकारी आए। बताया गया है कि पुलिस ने देर रात विरोध कर रहे और सड़क जाम कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया। कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें : “इंस्पेक्टर साहब अपने खास हैं…आप तो पैसा दो काम हो जाएगा” पता चला इंस्पेक्टर का ही काम हो गया इस पूरे घटनाक्रम के बाद माहौल ज्यादा खराब होने लगा तो देर रात आगामी आदेशों तक डग, भवानी मंडी समेत आसपास के कई इलाकों मेंं इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। उधर कल शाम से बंद बाजार आज सवेरे भी नहीं खुले हैं। कई दुकानों को आग के हवाले किया गया है।
Hindi News / Jhalawar / Rajasthan के इस जिले में बवाल, आगजनी, तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट किया गया बंद… कई जिलों से पहुंची पुलिस फोर्स