कौन कर सकता है आवेदन-
इस बार योजना में 3 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की आय वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। इसका मतलब यह है कि जिनकी सालाना आय 3 लाख रूपए से कम है और उनके पास खुद का आवास नहीं है, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।
ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड-
योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें पहचान पत्र, पते का प्रमाण,आय प्रमाण पत्र और बैंक खाते की जानकारी अपलोड करनी होगी। ये है योजना का उद्देश्य- प्रधानमंत्री आवास योजना-दो का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं निम्न आय वर्ग के लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक हर परिवार के पास अपना खुद का मकान हो। इस योजना से शहरी क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। इतने आवासों की स्वीकृति- राज्यस्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति और 2.0 योजना को लेकर गत दिनों जयपुर में बैठक हो चुकी है। जिसमें 12,554 नए आवासों की स्वीकृति दी गई। राज्य की 74 शहरों की नगरीय निकायों से प्राप्त प्रस्तावों को बैठक में स्वीकृत किया गया। जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को स्वयं का पक्का आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए की अनुदान राशि मिलेगी। जिसमें से केंद्र सरकार की ओर से 1 लाख 50 हजार रुपए की अनुदान राशि मिलेगी। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस तरह कुल 219.69 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
केन्द्र से मिलेगी राशि-
केंद्रीय सहायता की दूसरी किस्त की अनुशंसा बैठक के दौरान अमृत 2.0 के तहत मिलने वाली केंद्रीय सहायता की दूसरी किस्त जारी करने की अनुशंसा की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार के एजेंडे को राज्य सरकार के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा।
जिले में यहां बनेंगे आवास-
पीएमएवाई 2.0 शहरी आवास योजना के तहत झालावाड़ जिले में शहरी नगरीय निकाय नगर परिषद, झालावाड़, नगर पालिका झालरापाटन, नगर पालिका पिड़ावा, नगर पालिका भवानीमंडी, अकलेरा में शहरी आवास योजना के तहत आवास बनाए जाएंगे।
सर्वे करवाया जा रहा-
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में अब 2.50 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें अभी आवेदन ऑनलाइन हो रहे है। आवेदन होने के बाद उसका वेरिफिकेशन करवाकर सर्वे करवाया जाएगा। कच्चा मकान, जमीन का पट्टा आदि देखा जाएगा। उसके बाद राज्य सरकार से एक लाख व केन्द्र सरकार से डेढ़ लाख रुपए मिलेंगे। 31 मार्च तक किसी भी ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
मनीष शर्मा, एक्सईएन, नगर परिषद, झालावाड़।