CG Crime News: दो माह से नहीं मिला कोई सुराग
पिछले कुछ दिनों में साइबर टीम ने सट्टा और छोटी चोरी के मामलों में कई गिरफ्तारियां की हैं, लेकिन जनता का कहना है कि ये कार्रवाई केवल दिखावे के लिए की जा रही है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि
पुलिस उन्हीं मामलों में रुचि लेती है जहां से कुछ नकदी रकम मिलता है। जबकि संगीन अपराधों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
खोखरा लूट कांड व केरा शराब भट्ठी में गार्ड की पिटाई कर 7 डकैतों ने एक लाख 61 हजार रुपए पार कर दिए थे। अब इनके पीछे साइबर सेल पुलिस ने जांच ठंडे बस्ते में डाल दी है। इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब ऐसे मामले को पुलिस खात्मा में डालने की तैयारी में है।
बड़े अपराधों पर कार्रवाई क्यों नहीं
लोगों का कहना है कि जब आम आरोपी किसी बड़े नाम का खुलासा करता है, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। लेकिन जब खुद उनके विभाग पर सवाल उठते हैं तो जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। चांपा सट्टा मामले में
सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल चुके हैं। फिर भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आईपीएल सीजन में फिर काटेंगे चांदी
22 मार्च से
आईपीएल शुरू होने वाला है और लोगों का कहना है कि सट्टा बाजार में फिर से साइबर टीम के कुछ संदिग्ध कर्मचारी सक्रिय होंगे। जनता को अब लगभग यह साफ हो गया है कि पुलिस किस दिशा में काम कर रही है और किस तरह से अपराधों पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है।