सूचना मिलते ही घायल युवक को तुरंत एनकेएच अस्पताल चांपा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान जय केंवट 20 वर्ष निवासी खरखोद थाना पामगढ़ के रूप में हुई है। जय की माता का नाम उषा केंवट बताया गया है। घटना के बाद प्रथम दृष्टया घोर लापरवाही सामने आई है। जिससे यह दुखद
हादसा हुआ।
इस लापरवाही के चलते हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि काम के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। जिसकी वजह से युवक करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया है। घटना से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से सुरक्षा मानकों की सत निगरानी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।