scriptजिओ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाले पॉइंट ऑफ सेल के 3 संचालक पहले जा चुके जेल | CG News: Jio company distributor Saurabh Paliwal arrested | Patrika News
जांजगीर चंपा

जिओ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाले पॉइंट ऑफ सेल के 3 संचालक पहले जा चुके जेल

CG News: ये दोनों आरोपी जिओ कंपनी का डिस्टीब्यूटर रहे हैं और जियो का फर्जी सिम जारी करते थे। इसके चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामले की कार्रवाई में सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण द्विवेदी एवं टीम का योगदान रहा।

जांजगीर चंपाMar 12, 2025 / 02:29 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: जिओ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाले पॉइंट ऑफ सेल के 3 संचालक पहले जा चुके जेल
CG News: पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में जिले में फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर जारी करने वाले मोबाइल दुकान के संचालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज चुकी है। इसके बाद सोमवार को फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दुकान संचालकों को न्यायिक रिमांड में भेजा है।

CG News: दोनों आरोपी जिओ कंपनी का डिस्टीब्यूटर हैं…

पीएचक्यू के निर्देशन में इन दिनों फर्जी मोबाइल सिम वितरकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जांजगीर पुलिस एवं साईबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से मोबाइल दुकान में छापेमारी करने पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत कुल 56 फर्जी सिम दुकान संचालक किशोर रामवानी सहित तीन लोगों को एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: हाईकोर्ट ने उठाया सवाल… मवेशियों को गौठान या चारागाह में भेजने की व्यवस्था क्यों नहीं?

सोमवार को फिर पुलिस ने छापेमारी करते हुए बनारी निवासी ओंकार धीवर 20 वर्ष एवं पुराना जिला अस्पताल जांजगीर के सामने निवासी सौरभ पालीवाल 35 को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी जिओ कंपनी का डिस्टीब्यूटर रहे हैं और जियो का फर्जी सिम जारी करते थे। इसके चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामले की कार्रवाई में सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण द्विवेदी एवं टीम का योगदान रहा।

आखिर कैसे फर्जी सिम बेचते थे यह बड़ा सवाल

CG News: सिम कार्ड जारी करने में मोबाइल धारकों का ओरिजनल आधार कार्ड सहित फोटो देना पड़ता है। इसमें तरह तरह की जांच पड़ताल की जाती है। इसके बाद भी डिस्ट्रीब्यूटरों के द्वारा न जाने किस तरह फर्जी सिम तैयार किया जाता है यह सोचनीय है। बताया जा रहा है कि सौरभ पालीवाल के द्वारा काफी अर्से से फर्जी सिम जारी किया जा रहा है। इसकी बहुत शिकायतें थी। इसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है।

Hindi News / Janjgir Champa / जिओ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाले पॉइंट ऑफ सेल के 3 संचालक पहले जा चुके जेल

ट्रेंडिंग वीडियो