CG News: दोनों आरोपी जिओ कंपनी का डिस्टीब्यूटर हैं…
पीएचक्यू के निर्देशन में इन दिनों फर्जी
मोबाइल सिम वितरकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जांजगीर पुलिस एवं साईबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से मोबाइल दुकान में छापेमारी करने पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत कुल 56 फर्जी सिम दुकान संचालक किशोर रामवानी सहित तीन लोगों को एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
सोमवार को फिर पुलिस ने छापेमारी करते हुए बनारी निवासी ओंकार धीवर 20 वर्ष एवं पुराना जिला अस्पताल जांजगीर के सामने निवासी सौरभ पालीवाल 35 को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी जिओ कंपनी का डिस्टीब्यूटर रहे हैं और जियो का फर्जी सिम जारी करते थे। इसके चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामले की कार्रवाई में सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण द्विवेदी एवं टीम का योगदान रहा।
आखिर कैसे फर्जी सिम बेचते थे यह बड़ा सवाल
CG News: सिम कार्ड जारी करने में
मोबाइल धारकों का ओरिजनल आधार कार्ड सहित फोटो देना पड़ता है। इसमें तरह तरह की जांच पड़ताल की जाती है। इसके बाद भी डिस्ट्रीब्यूटरों के द्वारा न जाने किस तरह फर्जी सिम तैयार किया जाता है यह सोचनीय है। बताया जा रहा है कि सौरभ पालीवाल के द्वारा काफी अर्से से फर्जी सिम जारी किया जा रहा है। इसकी बहुत शिकायतें थी। इसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है।