स्वर्णनगरी में 20-22 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाएं
स्वर्णनगरी में सोमवार को तेज गति की हवाओं के चलने से दिन में गर्मी का अहसास नहीं हुआ। उत्तर-पश्चिम दिशा से करीब 20 से 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली।
स्वर्णनगरी में सोमवार को तेज गति की हवाओं के चलने से दिन में गर्मी का अहसास नहीं हुआ। उत्तर-पश्चिम दिशा से करीब 20 से 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 31.0 और न्यूनतम 17.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जो गत रविवार को क्रमश: 31.2 और 16.9 डिग्री रहा था। सोमवार को तेज हवाओं का सिलसिला पूर्वाह्न से शुरू हुआ जो शाम तक कभी धीमे तो कभी तेज रूप में बना रहा। हवाओं के चलने से धूप में भी लोगों को आवाजाही में ज्यादा परेशानी नहीं आई। आगामी कुछ दिनों के दौरान रात के पारे में कमी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है और यह 11 से 13 डिग्री तक लुढक़ सकता है। उसके बाद फिर से गर्मी के तेवर तेज हो जाएंगे और दिन का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में 20-22 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाएं