उद्यमियों को मिलेगा आर्थिक सहयोग
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक संतोष कुमारी ने बताया कि येलो स्टोन आधारित उद्यमों को वित्तीय सहायता और अनुदान दिया जाएगा, जिससे स्थानीय व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
- सूक्ष्म उद्यमों को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, जिसमें अधिकतम 15 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।
- लघु उद्यमों को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, जिसमें अधिकतम 20 लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा।
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने पर अधिकतम 2 लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी।
तकनीकी और ई-कॉमर्स विस्तार को बढ़ावा
- दो वर्षों तक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुल्क पर 75 प्रतिशत, जिसमें अधिकतम 1 लाख रुपए प्रति वर्ष तक पुनर्भरण।
- प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों से उन्नत तकनीक और सॉफ्टवेयर अधिग्रहण पर 50 प्रतिशत, जिसमें अधिकतम 5 लाख रुपए तक की सहायता।
- ई-कॉमर्स वेबसाइट निर्माण के लिए 60 प्रतिशत, जिसमें अधिकतम 75 हजार रुपए तक की सहायता
कैसे करें आवेदन?
जब तक ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय नहीं होता, तब तक उद्यमी जिला उद्योग केंद्र, जैसलमेर से ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र से संपर्क किया जा सकेगा।