राज्यपाल कल जैसलमेर आएंगे, सीमा क्षेत्र का करेंगे दौरा
प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े दो दिवसीय जैसलमेर प्रवास पर आगामी 7 मार्च को पहुंच रहे हैं।


प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े दो दिवसीय जैसलमेर प्रवास पर आगामी 7 मार्च को पहुंच रहे हैं। उनकी जैसलमेर यात्रा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तो अभी यहां नहीं पहुंचा है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यपाल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। जानकारी के अनुसार राज्यपाल बागड़े 7 मार्च को प्रात: 8.30 बजे राज्य विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे और करीब 9 बजे जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे सीमावर्ती तनोट माता मंदिर जाएंगे और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ बागड़े सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी का भ्रमण करेंगे और इस दौरान जवानों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार राज्यपाल सीमावर्ती गांवों के लोगों से भी मिलेंगे। इसके बाद जैसलमेर पहुंचकर यहां जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। उनका शाम को जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग भ्रमण का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है। रात्रि विश्राम जैसलमेर में करने के बाद राज्यपाल 8 मार्च को सडक़ मार्ग से पोकरण के लिए राज्यपाल होंगे। उनका पोकरण में परमाणु शक्ति परीक्षण स्थल का दौरा किए जाने की सम्भावना है वहीं रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने भी जाएंगे।
Hindi News / Jaisalmer / राज्यपाल कल जैसलमेर आएंगे, सीमा क्षेत्र का करेंगे दौरा