scriptतेज हवाओं से फसलों पर संकट, फूल झड़ने से उत्पादन पर मंडराया खतरा | Strong winds threaten crops, | Patrika News
जैसलमेर

तेज हवाओं से फसलों पर संकट, फूल झड़ने से उत्पादन पर मंडराया खतरा

पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक चलने वाली तेज हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

जैसलमेरMar 05, 2025 / 08:47 pm

Deepak Vyas

jsm
पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक चलने वाली तेज हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। नहरी क्षेत्र में ईसब, जीरा, सरसों, चना, तारामीरा और गेहूं जैसी फसलें अंतिम चरण में हैं, लेकिन अप्रत्याशित मौसम ने इन पर संकट खड़ा कर दिया है। किसानों का कहना है कि तीन दिन से चल रही तेज हवाओं के कारण कई फसलों के फूल झड़ गए हैं, जिससे बीज नहीं बन पाएंगे और पैदावार में गिरावट आएगी। ईसब और जीरा जैसी संवेदनशील फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। तेज हवाएं न केवल फूलों और फलियों को झाड़ रही हैं, बल्कि कुछ फसलों को झुकने तक पर मजबूर कर रही हैं, जिससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा।

…. तो फिर सकता है मेहनत पर पानी

किसान नेता साहबान खां और कमलसिंह नरावत ने बताया कि मौसम का यह बदलाव उनकी मेहनत पर पानी फेर सकता है। दिन में कभी अचानक गर्मी बढ़ जाती है तो कभी तेज हवाओं का दौर शुरू हो जाता है। इससे ईसब, जीरा और सरसों की फसल को बड़ा नुकसान हो रहा है।ज् किसान अब अनुकूल मौसम की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि फसलें सुरक्षित कटाई तक पहुंच सकें। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हवाएं कुछ दिन और इसी तरह चलती रहीं, तो उत्पादन में भारी गिरावट हो सकती है।

Hindi News / Jaisalmer / तेज हवाओं से फसलों पर संकट, फूल झड़ने से उत्पादन पर मंडराया खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो