scriptस्कूटी को बचाते पलटी एसयूवी, बाल-बाल बचे कथावाचक संत | SUV overturned while saving scooty, | Patrika News
जैसलमेर

स्कूटी को बचाते पलटी एसयूवी, बाल-बाल बचे कथावाचक संत

पोकरण कस्बे में फलसूंड रोड पर बाइपास चौराहे के पास गुरुवार शाम एक स्कूटी को बचाने के प्रयास में एसयूवी पलट गई।

जैसलमेरMar 20, 2025 / 08:41 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे में फलसूंड रोड पर बाइपास चौराहे के पास गुरुवार शाम एक स्कूटी को बचाने के प्रयास में एसयूवी पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस के अनुसार विश्नोई समाज के संत व कथावाचक आचार्य डॉ.गोरधनराम शास्त्री व चालक एक एसयूवी से धोरीमन्ना से पोकरण की तरफ आ रहे थे। इस दौरान कस्बे में फलसूंड रोड पर बाइपास चौराहे के पास अचानक आए एक स्कूटी चालक को बचाने के प्रयास में एसयूवी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में एसयूवी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बाल-बाल बचे शास्त्री

हादसे के समय वाहन में चालक के साथ विश्नोई समाज के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य डॉ.गोरधनराम शास्त्री सवार थे। हादसे में एसयूवी का संतुलन बिगड़ा और पलटकर सडक़ किनारे गड्ढ़े में जा गिरी। हादसे की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक नींबदान चारण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही आस पड़ौस से भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने एसयूवी से कथावाचक व चालक को बाहर निकाला। जिन्हें कोई चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया।

Hindi News / Jaisalmer / स्कूटी को बचाते पलटी एसयूवी, बाल-बाल बचे कथावाचक संत

ट्रेंडिंग वीडियो