scriptआठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू, पहले दिन 13,752 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा | Eighth board examination begins, 13,752 students appeared for the exam on the first day | Patrika News
जैसलमेर

आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू, पहले दिन 13,752 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

जैसलमेर जिले में आठवीं बोर्ड परीक्षा का आगाज गुरुवार से हुआ, जिसमें पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई।

जैसलमेरMar 20, 2025 / 08:53 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिले में आठवीं बोर्ड परीक्षा का आगाज गुरुवार से हुआ, जिसमें पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावक बच्चों का हौसला बढ़ाते नजर आए, तो परीक्षार्थी थोड़े नर्वस, लेकिन आत्मविश्वास से भरे दिखे। परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई और 4:30 बजे समाप्त हुई। 143 परीक्षा केंद्रों पर 13,752 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 276 छात्र अनुपस्थित रहे।

निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न

जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई। प्रशासन ने नकल रोकने के लिए उडऩदस्तों को तैनात किया, जो पूरे परीक्षा समय में सक्रिय रहे। परीक्षा केंद्रों पर सख्त जांच के बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया गया। कहीं भी नकल या अनुचित गतिविधियों की सूचना नहीं मिली, जिससे परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

ब्लॉकवार परीक्षा संचालन की व्यवस्था

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले को सात ब्लॉकों में विभाजित किया गया। प्रत्येक ब्लॉक में एक संग्रह केंद्र स्थापित किया गया, जहां से परीक्षा का संचालन किया गया। जैसलमेर, पोकरण, भणियाणा, फतेहगढ़, सम, मोहनगढ़ और नाचना ब्लॉकों में परीक्षा केंद्रों पर हजारों विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

पहले दिन का अनुभव, अगली परीक्षा की तैयारी

परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर संतोषजनक रहा, कुछ सवाल कठिन थे, लेकिन अधिकांश छात्रों ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। अभिभावक भी बच्चों की मेहनत पर भरोसा जताते दिखे। अब परीक्षार्थी अगली परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।

Hindi News / Jaisalmer / आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू, पहले दिन 13,752 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो